Advertisment

DU Admission 2022-23: 15 सितंबर को घोषित होगे CUET के परिणाम, मेरिट सूची के आधार पर सीटो का आवंटन !

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली की सोमवार को शुरुआत की।

author-image
Bansal News
DU Admission 2022-23: 15 सितंबर को घोषित होगे CUET के परिणाम, मेरिट सूची के आधार पर सीटो का आवंटन !

नई दिल्ली। DU Admission 2022-23  दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सोमवार को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली की सोमवार को शुरुआत की और कुलपति ने बताया कि नए सत्र के एक नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है।इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में बहुप्रतीक्षित दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत हो गई।

Advertisment

सीयूईटी के जरिए होगा एडमिशन

इस साल विश्वविद्यालय में दाखिला विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिए होगा। सीयूईटी के परिणाम 15 सितंबर को घोषित होने की उम्मीद है।कुलपति योगेश सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्वविद्यालय में एक नवंबर से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा, 'हम स्नातक कार्यक्रमों के लिए आज सीएसएएस (सामान्य सीट आवंटन प्रणाली) पोर्टल शुरु कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब हम सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश ले रहे हैं।' सिंह ने कहा कि यह पोर्टल तीन अक्टूबर तक खुला रहेगा जिससे छात्रों को वांछित स्नातक कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की खातिर 21 दिनों का समय मिलेगा।

जानें कैसे करना होगा आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर जाना होगा और स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश संबंधी लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवारों को सभी बुनियादी विवरण भरने होंगे तथा अंकपत्र, तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे व पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को उन पाठ्यकमों का चयन करना होगा जिनमें वे दाखिला लेना चाहते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी और उसके आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा।

du admission du admission 2022 23 Delhi University Admissions Delhi University application form Delhi University online form DU Admission application DU Admission date DU Admission date 2022 DU Admission latest update DU Admission live news DU Admission live update DU Admission news DU admission portal DU Admission updates DU Admissions 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें