Advertisment

DU Admission: 10 अक्टूबर से अब तीन दिन तक मिलेगा प्रवेश का मौका ! इतनी सीटें रह गई खाली

author-image
Bansal News
DU Admission: 10 अक्टूबर से अब तीन दिन तक मिलेगा प्रवेश का मौका ! इतनी सीटें रह गई खाली

नोएडा Noida Colledge Admission उत्तरप्रदेश में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध गौतम बुद्ध नगर जिला के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को सोमवार से तीन दिन तक प्रवेश का मौका मिलेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि कॉलेज में सिर्फ वहीं छात्र दाखिला ले सकते हैं, जिन्होंने अंतिम मेरिट के दौरान पंजीकरण किया हो, लेकिन किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सके हों। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि छात्र सोमवार से बुधवार तक ऑफर लेटर जमा कर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। सरकारी कॉलेजों में कला, विज्ञान और वाणिज्य के विषय में स्नातक बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए 465 सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा करीब 400 सीटें जेवर राजकीय डिग्री कॉलेज में खाली हैं।

जिले में विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन सरकारी समेत 50 कॉलेज हैं। इनमें स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम की 23,503 सीटें है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत 13,575 सीटों पर छात्र दाखिले ले चुके हैं, जबकि 9,928 सीटें अब भी खाली हैं। सरकारी कॉलेजों में सीटें कम हैं। सेक्टर-39 स्थित नोएडा राजकीय डिग्री कॉलेज की बात करें तो वहां सिर्फ बीए की चार सीटें खाली हैं। वहीं, कुमारी मायावती डिग्री कॉलेज में भी बीए की कम ही सीटें बची हैं। वहीं, जेवर राजकीय डिग्री कॉलेज में हर विषय की पर्याप्त सीटे खाली हैं।

delhi university college admission Admission du.ac.in du admission du du admission merit list du admission merit list schedule du merit list ug admission ugadmission.uod.ac.in
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें