नई दिल्ली। DTC Bus New Route राजधानी दिल्ली में आने वाले 2 अक्टूबर को बसों के रूट को लेकर बड़ा बदलाव होने वाला है जहां पर दिल्ली सरकार शहर में नए बस रूटों की शुरूआत करने जा रही है। जिसका पहला नया रूट ट्रायल गांधी जयंती से शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि, दिल्ली परिवहन विभाग ने लोगों के सुझाव के आधार पर खाका तैयार किया है। अब उन रूट पर भी बसें चलेगी जहां पर पहले परिवहन नहीं होता था।
इन श्रेणियों में बंट गए बसों के रूट
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में बसों के रूट को श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें,
- सीबीडी रूट: दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक/वाणिज्यिक केंद्रों (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स) के बीच कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगे या उसमें सुधार करेंगे. इन रूटों पर 5 से 10 मिनट के अंतराल में बसें चलेंगी.
- सुपर ट्रंक रूट: ये रूट शहर के अन्य प्रमुख केंद्रों से व्यापारिक/वाणिज्यिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे. इन रूटों पर 5 से 10 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी.
- प्राइमरी रूट्स: ये ऐसे प्राथमिक रूट्स होंगे, जो शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों से अन्य उप-वाणिज्यिक/व्यापारिक क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे. इन रूटों पर 10-20 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी.
- एयरपोर्ट सर्विस रूट्स : ये रूट शहर के प्रमुख केंद्रों से एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे. इन रूटों को एयरपोर्ट एक्सप्रेस रूटों के रूप में संचालित किया जाएगा. इन पर 10-10 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी.
- लास्ट माइल फीडर रूट : ये रूट दिल्ली के विभिन्न गांवों और अन्य आवासीय क्षेत्रों से नजदीकी ट्रंक रूट,प्राइमरी रूट या मेट्रो स्टेशन के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे. इन रूटों पर 7 से 15 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी.
- एनसीआर रूट: दिल्ली-एनसीआर के बीच आने-जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ये रूट तैयार किए गए हैं. इन रूटों पर 20 मिनट के अंतराल पर बसें चलाई जाएंगी.
11 हजार तक बढ़ जाएगी बसों की संख्या
आपको बताते चलें कि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार की योजना डीटीसी के 73 सौ बसों के बेड़े को बढ़ाकर 11 हजार से अधिक की करने की है. उनका कहना था कि इसमें चार साल का समय लगेगा. डीटीसी और कलस्टर बसों की लंबाई 12 मीटर की है। वहीं पर योजना के तहत डीटीसी के 73 सौ बसों के बेड़े की आधी बसें लगाई जाएंगी।