Advertisment

DSP Monika: डीएसपी मोनिका की ममता के मुरीद हुए सीएम शिवराज सिंह, ट्वीट कर समर्पण की सराहना

DSP Monika: डीएसपी मोनिका की ममता के मुरीद हुए सीएम शिवराज सिंह, ट्वीट कर समर्पण की सराहना dsp-monika-cm-shivraj-singh-admires-dsp-monikas-mamta-appreciates-her-dedication-by-tweeting

author-image
Bansal News
DSP Monika: डीएसपी मोनिका की ममता के मुरीद हुए सीएम शिवराज सिंह, ट्वीट कर समर्पण की सराहना

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के हेलीपैड पर अपनी बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कार्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। चौहान ने महिला अधिकारी का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं। अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश को आप पर गर्व है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं।

Advertisment

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1450799001687625735?s=20

कांग्रेस ने कसा तंज
इस पर, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुआ कहा कि शिवराज जी यह तो आपकी सरकार का नाकारापन है जो उक्त अधिकारी बहन को अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी के साथ हेलीपैड पर फील्ड में धूप में ड्यूटी करनी पड़ रही है। इनकी तो कार्यालय में तैनाती होनी चाहिये। वर्तमान में धार जिले में तैनात मोनिका सिंह ने बताया कि वह अपनी बेटी को अपने साथ ले गईं क्योंकि उन्हें दो दिन के लिए दूसरे शहर अलीराजपुर जाना था। अलीराजपुर, धार से करीब 145 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि जब वह मंगलवार सुबह (अलीराजपुर में रहते हुए) अपनी ड्यूटी के लिए जा रही थीं तो उनकी बेटी भी जाग गई और साथ आने की जिद करने लगी। मोनिका ने कहा कि मुझे अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ-साथ मां की जिम्मेदारी भी निभानी थी। इसलिए ऐसा किया।

cm shivraj singh chauhan सीएम शिवराज सिंह चौहान Jobat By Election cm shivraj praised Lady police officer जोबट बच्चे के साथ ड्यूटी महिला डीएसपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें