हाइलाइट्स
-
मोहर्रम पर्व को लेकर सरकार का आदेश
-
17 जुलाई को बंद रहेगी सभी शराब दुकानें
-
कलेक्टर्स को सख्ती से पाबंदी के निर्देश
CG Liquor Shops Closed: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए बड़ी जानकारी प्रेषित की है। छत्तीसगढ़ में मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी देशी और विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व है। इसके चलते प्रदेश सरकार ने ड्राई डे घोषित कर शराब दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में देशी-विदेशी शराब दुकानें 17 जुलाई को बंद रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: रायपुर में जमकर बरसे बदरा, बस्तर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में यहां भी रहेगी पाबंदी
ड्राई डे वाले दिन छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी शराब की बिक्री नहीं हो सकेगी। शराब दुकानों के अलावा होटल, क्लब, बार में भी शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। इसको लेकर सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देश में कहा गया है कि ध्यान रखें, 17 जुलाई को किसी भी शराब दुकान के बंद होने के बाद भी शराब की अवैध बिक्री न हो। इसके साथ ही होटल, क्लब और बार में भी शराब बिक्री न हो, इसका कड़ाई से पालन किया जाए। यदि कोई अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाया जाए तो कड़ी कार्रवाई की जाए।