Advertisment

Chhattisgarh Surguja News: शराबी पति को थी चरित्र पर शंका, पत्‍नी की हत्‍या कर ऐसी जगह दफनाया कि पुलिस देख रह गई हैरान

Chhattisgarh Surguja News: शराबी पति ने चरित्र शंका पर पत्‍नी की हत्‍या कर ऐसी जगह दफनाया कि पुलिस भी देख हो गई हेरान

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Surguja News: शराबी पति को थी चरित्र पर शंका, पत्‍नी की हत्‍या कर ऐसी जगह दफनाया कि पुलिस देख रह गई हैरान

   हाइलाइट्स

  • शराबी पति ने पत्‍नी की हत्‍या कर घर में दफनाया
  • आरोपी पर ग्रामीणों को शंका, पुलिस को सूचना
  • पुलिस ने घेराबंद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisment

Chhattisgarh Surguja News: छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा में चरित्र शंका को लेकर एक शराबी पति ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी।

हत्‍या के बाद शव को ऐसी जगह दफनाया कि पुलिस भी देखकर हैरान रह गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्‍ट कर लिया है।

जानकारी के अनुसर सरगुजा (Chhattisgarh Surguja News) के मैनपाट इलाके के कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सरभंजा पटेलपारा में शराबी पति ने चरित्र शंका को लेकर अपनी ही पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।

Advertisment

पति ने महिला को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद अपना गुनाह छिपाने के लिए आरोपी ने पत्‍नी को दफना दिया।

   ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

पति ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या (Chhattisgarh Surguja News) कर घर में गड्ढा खोदकर उसमें दफना दिया। इसके बाद वह आम दिनों की तरह ही रह रहा था। इस पर जब ग्रामीणों को इस घटना की भनक लगी तो उन्‍होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के द्वारा आरोपी पति से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद उसे अरेस्‍ट कर लिया।

Advertisment

   पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

ग्रामीणों की सूचना के बाद कमलेश्‍वर थाना पुलिस (Chhattisgarh Surguja News) ने ग्राम सरभंजा पटेलपारा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना टोप्पो को अपनी ही पत्नी पनचिहरी टोप्पो के आरोप में अरेस्‍ट किया।

इससे पहले पुलिस ने पूरे घर की घेराबंदी की। इसके बाद उसे अरेस्‍ट किया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CG Lok Sabha Chunav Duty: बिलासपुर में स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव, वीडियो हुआ वायरल

Advertisment

   आरोपी को किया अरेस्‍ट

कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी (Chhattisgarh Surguja News) अशोक शर्मा ने बताया कि आरोपी पर ग्रामीणों ने उसकी पत्‍नी की हत्‍या की शंका जाहिर की थी।

इसको लेकर पुलिस ने आरोपी के घर की घेराबंदी की। इसके बाद घर में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर उसे घर में ही दफना दिया था। आरोपी ने इस घटना को बड़ी सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें