Advertisment

नशे में धुत पुलिसवाला सरेराह पीटने लगा जानवरों को, विधायक के लिए भी कहे अपशब्द

नशे में धुत पुलिसवाला सरेराह पीटने लगा जानवरों को, विधायक के लिए भी कहे अपशब्द Drunk policeman started beating animals in public, also said abusive words to MLA

author-image
govind Dubey
नशे में धुत पुलिसवाला सरेराह पीटने लगा जानवरों को, विधायक के लिए भी कहे अपशब्द

छतरपुर। जिले में एक वर्दीधारी पुलिस का सिपाही सरेराह नशे में झूमता हुआ नज़र आया। छतरपुर पुलिस के इस सिपाही का नशा इतना चढ़कर बोला कि उसने निरीह जानवरों को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया और जब लोग कैमरे से वीडियो बनाने लगे तो वह टैक्सी में बैठकर जाने की कोशिश करने लगा।

Advertisment

बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन तिराहे के पास जब ये सिपाही शराब के नशे में झूम रहे था, उसी दौरान इसने छतरपुर विधायक के लिए भी अपशब्द कहे, जिन्हे सुनकर वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने टैक्सी पकड़कर भागते हुए पुलिसकर्मी को अपने साथ बिठा लिया और विधायक के पास ले जाने की बात कहकर वहां से उसे ले गए।

बता दें कि इस सिपाही का नाम प्रमोद कुमार अहिरवार है और ये पहले भी कई दफा इन्ही हरकतों की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें