छतरपुर। जिले में एक वर्दीधारी पुलिस का सिपाही सरेराह नशे में झूमता हुआ नज़र आया। छतरपुर पुलिस के इस सिपाही का नशा इतना चढ़कर बोला कि उसने निरीह जानवरों को बेल्ट से मारना शुरू कर दिया और जब लोग कैमरे से वीडियो बनाने लगे तो वह टैक्सी में बैठकर जाने की कोशिश करने लगा।
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन तिराहे के पास जब ये सिपाही शराब के नशे में झूम रहे था, उसी दौरान इसने छतरपुर विधायक के लिए भी अपशब्द कहे, जिन्हे सुनकर वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने टैक्सी पकड़कर भागते हुए पुलिसकर्मी को अपने साथ बिठा लिया और विधायक के पास ले जाने की बात कहकर वहां से उसे ले गए।
बता दें कि इस सिपाही का नाम प्रमोद कुमार अहिरवार है और ये पहले भी कई दफा इन्ही हरकतों की वजह से सस्पेंड किया जा चुका है।