नशे के खिलाफ सरकार का हल्लाबोल मंच से CM की घोषणा नहीं बचेंगे नशे के सौदागर ‘प्रशासन को पूरी छूट है, कार्रवाई करें’ नशे पर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान MP में राजस्थान के प्रतापगढ़ से आता है नशा मेरे पास नशे के सौदागरों की डिटेल्स मंच से कैलाश की सीएम मोहन की मांग भोपाल पुलिस करे हस्तक्षेपःविजयवर्गीय जनवरी 23 से अब तक 7886 ड्रग तस्कर गिरफ्तार 29 आरोपियों की 115 करोड़ की संपत्ति की जब्त अफीम की मंडी मंदसौर-नीमच से सबसे ज्यादा गिरफ्तारी भोपाल में पकड़ाई 1814 करोड़ की ड्रग्स झाबुआ में लगी थी ड्रग्स की फैक्ट्री MP के कई शहरों पर नशे के सौदागरों की नजर पहले सिर्फ कॉरीडोर की तरह इस्तेमाल होता था MP अब MP के शहरों में ही हो रहा MD ड्रग्स का निर्माण राजस्थान के बार्डर के जिलों में नशे का पुख्ता नेटवर्क.