Advertisment

जबलपुर में पिता ने बेटे को मारी गोली: पाटन में जमीन के बंट‌वारे को लेकर था पिता-बेटे‌ में विवाद

JABALPUR: जबलपुर में पिता ने बेटे को मारी गोली, जमीन विवाद में नशे में धुत पिता ने मारी गोली, घायल बेटे हॉस्पिटल में भर्ती

author-image
Abdul Rakib
जबलपुर में पिता ने बेटे को मारी गोली: पाटन में जमीन के बंट‌वारे को लेकर था पिता-बेटे‌ में विवाद

 JABALPUR. जबलपुर (jabalpur) के पाटन में जमीन विवाद को लेकर विवाद इतन बढ़ गया कि पितान अपने ही बेटे को गोली मार दी। दरअसल जबलपुर (jabalpur) के खैरी गांव में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया।

Advertisment

नशे में धुत पिता ने अपने ही बेटे पर लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। बेटा गंभीर रूप से घायल है, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज जारी है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता

खबर के मुताबिक जमीन विवाद (jabalpur) को लेकर पिता और बेटे के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को एक बार दोनों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। नशे में धुत पिता ने बेटे से हाथापाई कर दी।
इसी बीच आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे पर गोली चला दी। उसके कमर के पास गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन का हिस्सा मांग रहा था बेटा

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता खेलन सिंह का छोटा बेटा लंब समय से अपने हिस्से की जमीन की मांग कर रहा था। हर बार पिता जमीन देने से इंकार कर देता था। शनिवार को इसी को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। इसके बाद पिता ने बेटे को गोली मार दी।

Advertisment

ग्रामीणों के मुताबिक पिता पहले भी कई बार बेटे के साथ मारपीट कर चुका है। फिलहाल पाटन पुलिस (jabalpur) घायल के बयान दर्ज कर रही है।

भोपाल में बच्ची ने दिखाई बहादुरी: 10 साल की मासूम को उठाकर ले जा रहा था युवक, आंखे नोंचकर भागी बच्ची

crime news MP news jabalpur jabalpur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें