/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-17-at-19.06.04.jpeg)
Drug Price Fall: देशभर में कोरोना के कहर के बीच मोदी सरकार ने कई दवाईयों के दाम घटा दिेए हैं। डबल म्यूटेंट वायरस ने मरीजों की सेवा में जुटे डॉक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को भी संक्रमित करने लगा है। लेकिन वायरस के संक्रमण के बढ़ते ही लोगों के बीच चिंता का बड़ा विषय है ऑक्सीजन और बेड़ की कमी। इसके अलावा दवाईयों की कालाबाजारी से लड़ना भी बड़ी चुनौती बन गई है।
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की है। जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने का निर्देश दिया है। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवाई रेमडेसिविर के दाम को 5400 से घटाकर 3500 से नीचे कर दिया है।
सरकार ने कैडलिया हेल्थकेयर लिमिटेड की दवाई REMDAC की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने JUBI-R के दाम में भी 1300 रुपए की कटौती करते हुए इसकी कीमत 4700 रुपये से 3400 रुपये कर दी है। सरकार ने इसके अलावा COVIFOR के दाम 5400 रुपए घटाकर 3490 रुपए कर दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-17-at-18.26.35-389x559.jpeg)
इन दवाओं की कीमतें भी घटाई
इसके अलावा सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड की दवाई RemWin को 3950 से घटाकर 2450, सिप्ला लि. की CIPREMI को 4000 से घटाकर 3000, Mylan फार्मासुटिक्लस लि. की DESREM की कीमत को 4800 रुपए से घटाकर 3400 कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us