ड्रग केस में फंसी नव्या मलिक के फोन का डिलीट डेटा पुलिस ने रिकवर कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, रिकवरी में कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं, जिनकी जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस अब नव्या को दोबारा रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। त्योहारों के बाद उनकी फिर से पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस जांच में नशे के कारोबार से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग आईजी अमरेश मिश्रा खुद कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रिकवर हुए सभी तथ्यों की गहराई से जांच होगी।