Advertisment

Indore Startup: देश को मिला पूरी तरह स्वदेशी ड्रोन रिमोट सिस्टम 'वाचक', इंदौर के स्टार्टअप का कमाल, जानें इसकी विशेषताएं

Indore Startup 'Vachak' Launched: देश को मिला पूरी तरह स्वदेशी ड्रोन रिमोट सिस्टम 'वाचक', इंदौर के स्टार्टअप का कमाल, जानें इसकी विशेषताएं Drone Remote System 'Vachak' Launched Fully Indigenous Indore Sartup MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Indore Startup 'Vachak' Launched

Indore Startup 'Vachak' Launched

हाइलाइट्स

  • इंदौर में स्वदेशी ड्रोन रिमोट सिस्टम 'वाचक' लॉन्च
  • प्रीसव टेक्नोलॉजी ने तैयार किया वाचक
  • वाचक में इस्तेमाल सभी कंपोनेंट भारतीय
Advertisment

Indore Startup 'Vachak' Launched: भारतीय स्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गुरुवार, 22 जुलाई का दिन यादगार बन गया। इंदौर स्थित डीप-टेक स्टार्टअप प्रीसव टेक्नोलॉजी ने देश का पूरी तरह मेड इन इंडिया ड्रोन ऑपरेटिंग रिमोट यूनिट 'वाचक' लॉन्च किया है। इसमें इस्तेमाल सभी पार्ट पूरी तरह स्वदेशी हैं। एक भी पार्ट विदेशी उपयोग नहीं किया गया है।

वाचक में में सभी कंपोनेंट इंडियन

जानकारी के अनुसार, अब तक भारत के जो भी ड्रोन उपयोग में लाए जा रहे थे, चाहे वे इंडिया मेड हों अया यूरोपीय देशों से इम्पोर्ट किए गए हों, उनके रिमोट कंट्रोल सिस्टम में किसी न किसी स्तर पर चीनी कंपोनेंट पाए गए थे, लेकिन 'वाचक' को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ऐसा पहला रिमोट कंट्रोल सिस्टम है, जिसमें एक भी कंपोनेंट विदेशी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

वाचक को नहीं किया जा सकता हैक या जाम

प्रीसव के फाउंडर अभिषेक मिश्रा का कहना है कि “यह सिर्फ एक रिमोट कंट्रोल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस और तकनीकी छलांग है। उन्होंने इसकी विशेषताएं बताते हुए कहा, 'वाचक' को हैक या जाम नहीं किया जा सकता क्योंकि यह एक विशेष और सुरक्षित फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता है।”

Advertisment

[caption id="attachment_864692" align="alignnone" width="913"]publive-image इंदौर स्थित डीप-टेक स्टार्टअप प्रीसव टेक्नोलॉजी ने बनाया रिमोट कंट्रोल सिस्टम 'वाचक'.[/caption]

सांसद लालवानी बोले- यह पूरे देश के लिए गर्व की बात

मिश्रा ने बताया कि यह प्रणाली खासतौर पर डिफेंस, पुलिस, बॉर्डर सिक्योरिटी और संवेदनशील मिशनों के लिए बेहद कारगाार साबित होगी।

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि “भारत का पहला स्वदेशी ड्रोन ऑपरेटिंग सिस्टम इंदौर की कंपनी ने तैयार किया, यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।”

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal Ram Bag: अशोका गार्डन अब कहलाएगा ‘राम बाग’, नगर निगम में बहुमत से प्रस्ताव पारित, विपक्ष ने जताई आपत्ति

वाचक के पेटेंट की प्रक्रिया शुरू

प्रीसव ने अपने प्रोजेक्ट "वाचक" के लिए भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट प्रोसेस शुरू कर दी है। यदि पेटेंट मान्य होता है, तो यह देश का पहला पूरी तरह स्वदेशी ड्रोन नियंत्रण प्रणाली (Drone Control System) होगी।

ये भी पढ़ें: MP PDS: पीडीएस में चावल की जगह गेहूं की मात्रा बढ़ाई,अब 75% गेहूं और 25% चावल मिलेगा, केंद्र ने माना एमपी सरकार का आग्रह

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
MP news Indore News Drone Remote System 'Vachak' Indore Startup Fully Indigenous Drone Remote System 'Vachak' Launched
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें