Advertisment

Naxalite News: नक्सलियों पर ड्रोन हमले; पर्चे फेंककर लगाया आरोप

अंतागढ़। Naxalite News: नक्सलियों ने पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं। ऐसे आरोप नक्सलियों ने दुर्गूकोंदल कोदापाखा सड़क पर पर्चे फेंककर लगाए हैं। पर्चे में जब्बागट्टा गांवों पर ड्रोन से हमले का आरोप लगाते हुए निंदा की गई है। यह मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

author-image
Bansal News
Naxalite News: नक्सलियों पर ड्रोन हमले; पर्चे फेंककर लगाया आरोप

अंतागढ़। Naxalite News: नक्सलियों ने पर ड्रोन से हमले किए जा रहे हैं। ऐसे आरोप नक्सलियों ने दुर्गूकोंदल कोदापाखा सड़क पर पर्चे फेंककर लगाए हैं। पर्चे में जब्बागट्टा गांवों पर ड्रोन से हमले का आरोप लगाते हुए निंदा की गई है। यह मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: तिहार के सहारे, जीत या हार ? कांग्रेस दे रही त्योहारों को महत्व, बीजेपी ने साधा निशाना

कांटा तालाब के पास फेंके पर्चे

नक्सलियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो भाकपा माओवादी ने दुर्गूकोंदल कोदापाखा मार्ग पर कांटा तालाब के पास इस तरह के पर्चे फेंके हैं। इन पर्चों में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बीजापुर जिले के भट्टीगुड़ा, कबुरगट्टा, मिनागट्टा, जब्बागट्टा गांवों पर हवाई व ड्रोन हमले किए जाने का आरोप है।

कड़ी निंदा करने की बात

फेंके गए पर्चों में कड़ी निंदा करने की बात करने की बात कहते हुए बस्तर संभाग में 16 बीएसएफ कैंप नारायणपुर जिले के बेरहवेड़ा और कांकेर जिले में चीलपरस, पाढरगांव, अर्रा, नंदीसुव्वा, हेतले गांवों में नई बीएसएफ कैंप बिठाने की बात कही गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: कांग्रेस का कबूलनामा ! क्या दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं को आइना दिखाने की कोशिश की ?

नक्सलियों ने पहले भी जारी किया था प्रेसनोट

बता दें कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा की सीमा पर नक्सलियों पर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी किए जाने के आरोप नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी करके की थी। कहा गया था कि नक्सलियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह को बताया था जिम्मेदार

प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया था कि दक्षिण बस्तर के पामेड़ इलाके के भट्टिगुड़ा, कवरगट्टा, मीनागट्टा और जब्बागट्टा इलाके में सुबह 6 बजे से ड्रोन और हेलीकॉप्टर से बमबारी की गई। माओवादी नेता ने केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह के दौरे को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Kuno News: कुनो नेशनल पार्क से आई एक और सुखद खबर

24 मार्च 2023 को हुई थी बैठक

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 मार्च 2023 को भी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। रात के वक्त उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की थी। जिसमें सुरक्षा के अलावा नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई पर भी गहरा विचार विमर्श किया गया। रणनीति भी तैयार की गई।

यह भी पढ़ें- MP News: देश के 12 जिलों में बुरहानपुर नंबर वन; कलेक्टर भव्‍या मित्‍तल को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

CG news naxalites drone attacks Naxalite News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें