/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/b-bbbbbbbbbbbbbbbb.jpg)
Driving Test: आमतौर पर जब ड्राइविंग टेस्ट की बात होती है तो हम उसे पास कर लेते है। क्योंकि यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता। लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट पास कुछ ज्यादा ही मुश्किल है, ऐसा बताया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हैरान हो रहे है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते को सफेद रंग से दर्शाया गया है। जिसके अंदर रहकर ही आपको गाड़ी चलानी है। वीडियो में सफेद रंग की कार को पार्किंग करते दिखाया गया है। शुरूआत में कार जिगजैग ट्रैक पर चलती है फिर ड्राइवर कार को रिवर्स कर पार्किंग में लाता है। इसके बाद एक शख्स यह चेक करने आता है कि कहीं कार ने किसी लाइन को टच तो नहीं किया है। इसके बाद ड्राइवर आठ की शेप में बने लंबे रास्ते पर कार को चलाता है। ऐसा ड्राइविंग टेस्ट नए लोगों के लिए बहुत मुश्किल है।
बता दें कि वीडियो को तांसू येगेन नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ड्राइवर लाइसेंस एग्जाम स्टेशन इन चाइना।’ वीडियो को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। देखें वीडियो...
https://twitter.com/TansuYegen/status/1588577068203536384?s=20&t=Aa8tUTSIPpOh7kRma51yng
वीडियो को देख लोगों काफी हैरान है। एक यूजर ने लिखा- इसका मतलब है कि आप नहीं चाहते कि मेरे देश में कोई कार चलाए। वहीं एक ने लिखा-मुझे यह आसान लगता है। गंभीरता से। कठिनाई युद्धाभ्यास नहीं है, यह दूसरों की उपस्थिति में आचरण के नियमों का सम्मान करना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें