Advertisment

Driving License Renewal Rules: एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस कब तक रिन्यू नहीं कराने पर हो सकता है कैंसिल

Driving License Renewal Rules: यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है तो उसे रिन्यू कराने के सारे नियम जान लीजिए।

author-image
Vishalakshi Panthi
driving license renewal rules

Driving License Renewal Rules: आप कार, वाइक, स्कूटी जैसे वाहन चलाने वालों के लिए खास खबर। घर से बाहर किसी काम से जाने के लिए अक्सर लोग कार या बाइक का उपयोग तो करते हैं। अगर आप भी कोई गाड़ी चलाते हैं तो आप ये जानते ही होंगे कि इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपका चालान काट सकता है। वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद एक चीज जान लेना बहुत जरूरी है कि हमें कितने समय बाद अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना होता है। 

Advertisment

इतने समय के लिए जारी होता है ड्राइविंग लाइसेंस 

भारत में 40 साल के लिए ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है। इसके बाद जैसे ही तय समय में आपका लाइसेंस एक्सपायर हो जाता है, तो आपको अपने लाइसेंस को रिन्यू कराना होता है। 

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू ना कराने पर क्या होता है? 

अगर आप तय समय तक अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू नहीं कराते हैं तो आपके लाइसेंस को परमानेंट कैंसिल कर दिया जाता है। हालांकि, कार्डधारक को डीएल रिन्यू कराने के लिए समय भी दिया जाता है। यदि आप से लाइसेंस रिन्यू कराने की तारीख निकल जाए, तब भी आपको विभाग 30 दिन का समय अलग से देता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत, कोई व्यक्ति अगर ड्राइविंग लाइसेंस की एक्सपायरी डेट निकलने के एक साल तक इसे रिन्यू नहीं कराता है तो उसका डीएल कैंसिल माना जाता है।

Driving License Renewal Rule: देनी  होगी लेट फीस

अगर आप एक्सपायर होने के 30 दिनों के अंदर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा लेते हैं तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। वहीं 30 दिन के बाद रिन्यू कराने पर आपको लेट फीस देनी होगी।कई राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए 400 रुपए तक फीस लगती है। वहीं एक्सपायरी डेट निकलने के एक महीने बाद आपको 1500 रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है। इस फीस के साथ फाइन भी शामिल होता है।

Advertisment

क्या है अनक्लेम्ड डिपॉजिट: दस साल तक बैंक अकाउंट में कोई लेन-देन ना होने पर क्या होगा, ऐसे करें क्लेम

unclaimed bank deposit

Unclaimed Deposit Claiming Process: बैंक अकाउंट में लंबे समय तक लेन-देन नहीं होने पर बैंक आपकी जमा राशि को अनक्लेम्ड घोषित कर देता है। आइए, जानते हैं कि कितने समय तक बैंक अकाउंट इनएक्टिव रहने पर बैंक में जमा राशि अनक्लेम्ड मान ली जाती है और इसे कैसे क्लेम किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Motor Vehicles Act Driving licence validity after expiry driving licence expiry date driving licence expiry driving licence renewal online driving licence renewal after expiry fine for expired driving licence fine for expired drivers license ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कैसे करें
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें