Advertisment

Driving License Test New Rules: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में नहीं चलेगी धांधली, परिवहन विभाग ला रहा नए नियम

Driving License Test New Rules: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में नहीं चलेगी धांधली, परिवहन विभाग ला रहा नए नियम

author-image
Kushagra valuskar
Driving License Test New Rules: ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में नहीं चलेगी धांधली, परिवहन विभाग ला रहा नए नियम

Driving License Test New Rules: लर्निंग लाइसेंस के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में लगातार हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए परिवहन विभाग जल्द ही टेस्ट प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है। करीब ढाई साल पहले, आवेदकों को सुविधा देने के लिए विभाग ने ऑनलाइन टेस्ट की व्यवस्था शुरू की थी, जिसमें आवेदक को आरटीओ जाने की जरूरत नहीं होती थी। ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद सीधे लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता था।

Advertisment

हालांकि, इस प्रक्रिया में लगातार गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े की शिकायतें मिलने के बाद अब विभाग नए नियम लाने की तैयारी कर रहा है। नई व्यवस्था के तहत, आवेदक को खुद ही ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। उसका भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जा सकती है।

कैसे हो रहा था फर्जीवाड़ा?

लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन टेस्ट व्यवस्था में एजेंट और कियोस्क संचालक आवेदक के नाम पर टेस्ट देकर उसे पास करवा देते थे। आवेदक को सिर्फ अपने मोबाइल से ओटीपी बताना होता था, जिसके बाद कोई दूसरा व्यक्ति उसकी ओर से टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस बना देता था। लंबे समय से विभाग को इस तरह की धांधली की शिकायतें मिल रही थीं।

क्या होगी नई व्यवस्था?

नई प्रक्रिया लागू होने के बाद, आवेदक को स्वयं ही ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके लिए दो विकल्प होंगे:

Advertisment

वेबकैम के माध्यम से पहचान- आवेदक को वेबकैम के सामने बैठकर टेस्ट देना होगा।

बायोमेट्रिक सत्यापन- फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के जरिए पहचान की जाएगी।

हालांकि, अगर बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य किया गया, तो आवेदक घर बैठे लर्निंग लाइसेंस नहीं बना पाएंगे। उन्हें किसी अधिकृत केंद्र पर जाना पड़ सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

भोपाल-इंदौर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कितना लगेगा जुर्माना, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

publive-image

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा का प्रावधान है। आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर समेत राज्य की बड़ी सिटी में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर कितना जुर्माना लिया जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

driving license learning license learning license online test New rules for learning license test RTO learning license process new rules driving license test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें