Advertisment

Driving License: अब क्यूआर कोड वाला बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस! जानें किस तकनीकि पर काम कर रही दिल्ली सरकार

Driving License: अब क्यूआर कोड वाला बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस! जानें किस तकनीकि पर काम कर रही दिल्ली सरकार Driving License: Now driving license will be made with QR code! Know on which technology the Delhi government is working

author-image
Bansal News
Driving License: अब क्यूआर कोड वाला बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस! जानें किस तकनीकि पर काम कर रही दिल्ली सरकार

दिल्ली परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) के लिए जल्द ही क्यूआर कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। यह जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में दी गई।बयान में कहा गया कि इस कदम का उद्देश्य दिल्ली को ‘‘शासन में नवाचार का केंद्र’’ बनाना है।

Advertisment

बयान के अनुसार, नये ड्राइविंग लाइसेंस में ‘क्विक रिस्पांस’ (क्यूआर) कोड और ‘नीयर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) जैसी सुविधाओं के साथ एक उन्नत माइक्रोचिप होगा और नये आरसी में मालिक का नाम सामने की तरफ छपा होगा, जबकि माइक्रोचिप और क्यूआर कोड कार्ड के पीछे होगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘कार्डों में पहले अंतर्निहित चिप थी, लेकिन चिप में कोडेड जानकारी को पढ़ने में दिक्कतें थीं, दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाइयों के पास आवश्यक संख्या में चिप रीडर मशीनें उपलब्ध नहीं थीं। इसके अलावा, चिप्स को संबंधित राज्यों द्वारा डिजाइन और कार्यान्वित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप चिप को पढ़ने और जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई होती थी, विशेष रूप से उल्लंघन के मामलों में।’’

delhi issue government Delhi News dhanteras diwali driving license ड्राइविंग लाइसेंस नई दिल्ली traffic police Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi RC दिल्ली समाचार QR Code QR codes Transport Department Delhi Transport Department based DL and RC Dangerous Driving driving license in delhi dusehra elhi news Registration Certificates smart cards डीएल लर्निंग लाइसेंस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें