Advertisment

Driving License: अब घर बैठे बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस , आरटीओ ने दी यह सुविधा

Driving License: अब घर बैठे बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस , आरटीओ ने दी यह सुविधा Driving License: Now learning driving license will be made sitting at home, RTO has given this facility

author-image
Bansal News
Driving License: अब घर बैठे बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस , आरटीओ ने दी यह सुविधा

भोपाल। अगर लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आपको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो यह खबर आपके लिए है। अब लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और भी आसान हो गया है। अब आपको लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल अब राजधानी समेत पूरे प्रदेश में RTO द्वारा लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के जरिए अब आप घऱ बैठे ही अपना ऑनलाइन लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन लर्निग लाइसेंस बनवाने की इस प्रक्रिया को RTO अगस्त से शुरू कर देगा। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने की सुविधा को भी 25 अगस्त से ऑनलाइन शुरू किया जा सकता है।

Advertisment

नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ के चक्कर

1 अगस्त से आरटीओ की यह सुविधा लागू हो सकती है जिसके बाद लोगों को लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए बार-बार आरटीओ के चक्कर नहीं काटने होंगे। लोग अब अपने घर पर बैठ कर ही लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन लर्निग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

स्लॉट सिस्टम को किया खत्म

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान ड्राइविंग लाइसेस बनवाने के लिए कुल 150 लोगों के स्लॉट बुक किए गए थे। लोकिन कोरोना में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बंद होने से कई लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस अब तक नहीं बन पाए। वहीं अब RTO ने स्लॉट सिस्टम को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। स्लॉट सिस्टम हटने के बाद लोग अब अपने हिसाब से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की तारीख को बुक कर सकेंगे और समय पर जाकर टेस्ट देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

MP Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi mpnews business news in hindi driving license test rto driving bhopal rto office driving license in bhopal driving license in mp driving licenses news mp rto riving licence rto office rtooffice driving license learning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें