/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ुुुुुरररररर.webp)
हाइलाइट्स
- कीमत 4 लाख रुपये से शुरू
- 120 किमी की ड्राइविंग रेंज
- AI और LiDAR सेंसर से लैस
भारत में आया ड्राइवरलेस थ्री-व्हीलर
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इनोवेशन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। Omega Seiki Mobility (OSM) ने भारत में पहला ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर स्वयंगति लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है जिसे बिना ड्राइवर के चलाया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत ₹4 लाख रखी गई है, जबकि इसके कारगो वेरिएंट की कीमत ₹4.15 लाख तय की गई है।
AI-Based सिस्टम पर बना ‘स्वयंगति’
Omega Seiki Mobility ने इस इलेक्ट्रिक ऑटो को AI-Based Autonomy System और अपने इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। यह खासतौर पर स्मार्ट कैंपस, एयरपोर्ट, इंडस्ट्रियल पार्क और भीड़भाड़ वाले इलाकों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। बिना ड्राइवर के छोटी दूरी की यात्राएं करने के लिए यह एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प है।
यें भी पढ़ें:Best Mileage Bikes India 2025: ऑफिस या सिटी राइड के लिए बेस्ट हैं ये टॉप-5 बाइक्स, कीमत 55,100 से शुरू
120 किलोमीटर तक की रेंज
कंपनी का दावा है कि स्वयंगति में दी गई बैटरी एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। यानी, यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर न सिर्फ फ्यूल-फ्री है बल्कि लंबे समय तक चलने वाला भी है। यह फीचर इसे ईवी सेगमेंट में एक अलग पहचान देता है।
फीचर्स:तकनीक का नया स्तर
Swayamgati को कई एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें LiDAR और GPS लगे हैं जो रूट ट्रैकिंग और ऑब्स्टेकल डिटेक्शन में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें AI-बेस्ड ऑब्स्टेकल डिटेक्शन, मल्टी-सेंसर नेविगेशन सिस्टम और रिमोट सेफ्टी कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इन फीचर्स की मदद से यह ऑटो अपने आसपास की ट्रैफिक स्थिति को खुद समझकर दिशा तय कर सकता है।
कहां इस्तेमाल होगा यह ऑटो?
कंपनी ने बताया कि यह ड्राइवरलेस ऑटो खासतौर पर एयरपोर्ट, टेक पार्क, स्मार्ट सिटीज, कॉलेज कैंपस और इंडस्ट्रियल हब्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यानी, जहां भी सीमित और नियंत्रित ट्रैफिक होता है, वहां यह थ्री-व्हीलर बेस्ट परफॉर्म करेगा।
कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा
Omega Seiki Mobility के फाउंडर उदय नारंग ने कहा कि “स्वयंगति की लॉन्चिंग केवल एक प्रोडक्ट पेश करना नहीं, बल्कि भारत के ट्रांसपोर्टेशन फ्यूचर की दिशा तय करने वाला कदम है। ऑटोनॉमस व्हीकल अब कोई सपना नहीं, बल्कि आज की ज़रूरत है।
यें भी पढ़ें:Bhopal Sanskriti Jain: भोपाल बीएमसी कमिश्नर का संस्कृति जैन ने संभाला चार्ज, सिवनी से पालकी में ऐसे किया विदा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bZLy2sH1-1111.webp)
चैनल से जुड़ें