Stunt Video Viral: फ़िल्मी स्टाइल में ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट! देखती रह गई पुलिस, देंखे वीडियो

सड़कों पर स्टंट के वीडियो तो अपने जरूर देंखे होंगे. कुछ स्टंट तो इतने खतरनाक होते हैं कि रौंगटे तक खड़े कर देते हैं..

Stunt Video Viral: फ़िल्मी स्टाइल में ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट! देखती रह गई पुलिस, देंखे वीडियो

Stunt Video Viral: सड़कों पर स्टंट के वीडियो तो अपने जरूर देंखे होंगे. कुछ स्टंट तो इतने खतरनाक होते हैं कि रौंगटे तक खड़े कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई हैरतअंगेज स्टंट के वीडियो भी मौजूद हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आते हैं. लेकिन इस तरह के स्टंट ख़तरनाक साबित हो सकते हैं.

स्टंट से जुड़ा हुआ ही एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो को जिसने भी देख वह हैरान रह गया. क्योंकि स्टंट काफी खतरनाक था.

अगर आप इस स्टंट के पीछे की कहानी सुनेंगे तो सच में हैरान रह जायेंगे. इस वीडियो को ट्विटर पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है.

यह भी पढ़ें: Parshuram Janyanti 2023: भगवान परशुराम के लगे होर्डिंग कचरा गाड़ी में फेंके, मेयर मालती राय से माफी मांगने की मांग

देंखे वायरल वीडियो:

https://twitter.com/anandmahindra/status/1649058434577473536?s=20

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस एक कार का पीछा करती हुई दिखाई दे रहीं हैं. तभी कार चालक ऐसा स्टंट करता है कि जिसे देख हर कोई हैरान रह जायें.

इस स्टंट को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ‘नहीं, यह नई एसयूवी (SUV) के लिए हमारे परीक्षण मानकों का हिस्सा नहीं बनने जा रहा है!’

फिलहाल, इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आये हैं. एक यूजर ने लिखा कि निश्चित रूप से यह सिंघम 3 का दृश्य नहीं है? तो वहीं दूसरे यूजर ने तो लिखा, अरे वाह, क्योंकि वैसे भी सुरक्षा मानकों की जरूरत किसे है, है ना? आइए सब कुछ मौका पर छोड़ दें और बेहतर की उम्मीद करें.

यह भी पढ़ें: UP Atiq Ahmed Murder: यूपी सरकार के मंत्री ने आतिक की हत्या पर विपक्ष पर क्यों लगाए गंभीर आरोप

वायरल हुआ स्टंट का ये वीडियो

वीडियो में आपने एक मर्सिडीज जी-वैगन को तेज रफ़्तार में दौड़ते समय एक कार ट्रेलर पर उतरते हुए देखा होगा. ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराते ही जी-वैगन सड़क के दूसरी ओर स्लाइड कर जाती है.

फिर फ़िल्मी स्टाइल में सुरक्षित रूप से अगली सड़क पर लैंड करती है. गाड़ी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. फिर कार दूसरे डायरेक्शन में दौड़ती हुई नजर आती है. जबकि उस कार का पीछा कर रही पुलिस की कार डिवाइडर पर ही फंस जाती है. यानी अपराधी इस स्टंट के जरिये भागने में सफलता हासिल कर लेता है.

ये भी पढ़ें:

छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला

Last Cheetah in India: कब, कहां और कैसे मरा आखिरी चीता; भारत के कुनो नेशनल पार्क में अब कितने चीते हैं?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article