Advertisment

Kenworth Truck : ट्रक को चलाने अमेरिका से बुलवाया ड्राइवर, मिलती है इतनी सैलरी

Kenworth Truck : ट्रक को चलाने अमेरिका से बुलवाया ड्राइवर, मिलती है इतनी सैलरी driver called from america to drive Kenworth truck vkj

author-image
deepak
Kenworth Truck : ट्रक को चलाने अमेरिका से बुलवाया ड्राइवर, मिलती है इतनी सैलरी

Gujarat Kenworth Truck : अमेरिकी ट्रक्स की बात करे तो इन ट्रको का कोई तोड़ नहीं है। अमेरिकी ट्रक्स ताकत, तकनीक, के मामले में दुनिया में काफी आगे है। भारत के ट्रकों में बेसिक फीचर्स होते है। और दिखने में भी कोई खास नहीं होते है। लेकिन अमेरिकी ट्रक्स के आगे भारत के ट्रक कुछ भी नहीं है। अमेरिकी ट्रक्स को देख पाना भी मुश्किल है। लेकिन अमेरिकी ट्रक को भारत के गुजरात में देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के एक शख्स द्वारा अमेरिकी ट्रक्स केनवर्थ ट्रक खरीदा है।

Advertisment

ड्राइवर की सैलरी 1 लाख रुपये

अमेरिकी ट्रक खरीदने की खबर एक यूट्यूब वीडियो से सामने आई है। वीडियो में केनवर्थ ट्रक के साथ ट्रक के मालिक को दिखाया गया है। वीडियो के अनुसार इस खास ट्रक को अमेरिका से खरीदा गया है। इतना ही नहीं ट्रक को चलाने के लिए एक ड्राइवर को भी अमेरिका से बुलाया गया है। ट्रक को चलाने के लिए जिस ड्राइवर को अमेरिका से बुलवाया गया है, उसे 1 लाख रूपये प्रति महीने की सैलरी दी जा रही है।

ट्रक की कीमत 2 करोड़ 5 लाख

वीडियो के अनुसार इंपोर्टेड ट्रक की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। लेकिन ट्रक को आयात किया गया है। ऐसे में ट्रक मालिक को 30 लाख रुपये की इंपोर्ट ड्यूटी देना पड़ा। ट्रक मालिक का कहना है कि उन्हें ट्रक्स का बहुत शौक है। उनके पास कई वाहन है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

अमेरिका से बुलाया गया ड्राइवर

आलीशान दिखने वाले इस ट्र को चलाने के लिए अमेरिका से एक ड्राइवर को बुलाया गया है। इस आलिशान ट्रक की केबिन काफी लग्जरी है। वीडियो में बताया गया है कि ये वाहन लेफ्ट हैंड ड्राइव है, इसलिए इसे चलाने के लिए ड्राइवर भी अमेरिका से बुलवाया गया है। ट्रक में चालक और बाकी लोगों को बैठने की काफी जगह दी गई है।

Advertisment
2021 kenworth w900l studio sleeper American Truck Andy the kenworth guy big rig cummins cummins x15 Gujrat Kenworth Truck Gujrat Truck Imported Truck Kenworth kenworth 2019 kenworth biggest sleeper kenworth studio sleeper kenworth t680 kenworth t800 Kenworth Truck kenworth truck company kenworth trucks kenworth trucks 2019 kenworth w900 kenworth w900 straight pipes kenworth w900l kenworth w900l vs Peterbilt 389 kenworth w990 kw manual transmission paccar Peterbilt 389 the kenworth guy ultrashift transmission w900 the kenworth guy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें