कोरियन व्यूअर्स के लिए बनेगी फिल्म
आपको बताते चले कि, यहां पर कोरियन रीमेक व्यूअर्स को ध्यान में रखकर बनाई जाने वाली है जिसमें फिल्म में व्यूअर्स के हिसाब से बदलाव किए जाएगे। बताया जा रहा है कि, दृश्यम फ्रेंचाइजी के लिए इंडियन प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज और वार्नर ब्रदर्स के एक्स स्थानीय कोरियन हेड जे चोई के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने हामी भरी है। साथ ही पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कांग हो और डायरेक्टर किम जी वुन ने कोरियाई रीमेक के लिए अपनी पार्टनरशिप की है। माना जा रहा है कि, पहला मौका होगा कि, कोई हिन्दी फिल्म की रीमेक कोरियन भाषा के लिए बन रही है। दरअसल दृश्यम को अब तक केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगु और तमिल में भी बनाया जा चुका है।
कौन निभाएगा अजय का किरदार
आपको बताते चले कि, अपकमिंग कोरियन दृश्यम रीमेक में अजय का किरदार ऑस्कर 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कॉग हो निभाएंगे। इसे लेकर एंथोलॉजी स्टूडियोज को-फाउंडर वाॉर्नर ब्रदर्स के एग्जीक्यूटिव जे चोई ने कहा- हम कोरियन सिनेमा की ओरिजनल्टी को पूरी तरह से बरकरार रखते हुए इस फिल्म को सक्सेसफुल और मीनिंगफुल बनाएंगे। वही पर इधऱ कोलैब को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कुमार मंगत पाठक ने डेडलाइन से कहा- ‘मैं एक्साइटेड हूं कि दृश्यम फ्रेंचाइजी कोरियन में बनाई जा रही है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए पहली बार है।