Advertisment

Drishyam 2 OTT Release: जनवरी में प्राइम वीडियो पर आएगी ‘दृश्यम 2’ ! पहले वीकेंड में की धमाकेदार कमाई

author-image
Bansal News
Drishyam 2 OTT Release: जनवरी में प्राइम वीडियो पर आएगी ‘दृश्यम 2’ ! पहले वीकेंड में की धमाकेदार कमाई

Drishyam 2 OTT Release: इन दिनों स्टार अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2 का बोलबाला छाया हुआ है वहीं पर फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 'दृश्यम 2' सिनेमा हॉल में शानदार कलेक्शन कर रही है। ऐसे में फिल्म के डिजिटल ओपनिंग को लेकर भी चर्चा हो रही है खबर है कि, ओटीटी पर फिल्म दिसंबर में या जनवरी की शुरुआत में आएगी।

Advertisment

अमेजन प्राइम के पास आए राइट्स

आपको बताते चलें कि,  ‘दृश्यम 2’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच यह बात सामने आई है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं, जिसके लिए ओटीटी यूजर्स के लिए यह फिल्म धमाकेदार हो सकती है।

6 हफ्ते में होती है ओटीटी प्रीमियर 

आपको बताते चलें कि, फिल्म की थिएटर रिलीज और इसके ओटीटी प्रीमियर के बीच कम से कम 6 हफ्ते का अंतर होगा. इस हिसाब से ‘दृश्यम 2’ प्राइम वीडियो पर दिसंबर में या जनवरी की शुरुआत में आ सकती है। बताया जा रहा है कि, फिल्म के पहले पार्ट के बाद अब इस फिल्म के दूसरे सीक्वल ने धमाल मचा दिया है।

#ajay devgan tabu drishyam 2 दृश्यम 2 drishyam 2 amazon prime video drishyam 2 OTT premiere Drishyam 2 OTT Release drishyam 2 OTT release date Netflix Hotstar shriya saran akshaye khanna दृश्यम 2 ओटीटी प्रीमियर दृश्यम 2 ओटीटी रिलीज डेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें