अहमदाबाद। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इक्वाडोर से गुजरात में कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर लाये गए एक कंटेनर से 1.04 किलोग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10.4 करोड़ रुपये से अधिक है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि डीआरआई को यह खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अमेरिकी देश से आयातित कुछ खेपों में मादक पदार्थ होने की संभावना है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, कच्छ जिले के गांधीधाम में कंटेनर रखे जाने वाले स्थान पर एक कंटेनर रखा हुआ था, जिसके निरीक्षण से पता चला कि संदिग्ध खेप का इंट्री बिल दाखिल नहीं किया गया था।सूत्रों ने खुलासा किया कि कंटेनर 2021 में आयात किया गया था और मुंद्रा बंदरगाह पर उतारे जाने के बाद गांधीधाम में माल ढुलाई स्टेशन पर पड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें:
Haryana News: नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
Weather Update: MP में थमा तेज बारिश का दौर, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
Haryana News: नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने दी राहत, बिहार के इस जेल में रहना होगा