Advertisment

Dress Code for Temple: मंदिर के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपील

Dress Code for Temple: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में एक पोस्टर बड़ा ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में मंदिर प्रबंधक द्वारा आने...

author-image
Bansal news
Dress Code for Temple: मंदिर के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहन कर आने की अपील

Dress Code for Temple: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में एक पोस्टर बड़ा ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर में मंदिर प्रबंधक द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है। अपील में कहा गया कि वह मर्यादित वस्त्र ही पहनकर मंदिर आएं। यह हमारी हिंदू संस्कृति का सवाल है।

Advertisment

इस मंदिर में लगाया पोस्टर

मथुरा के वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अमर्यादित (छोटे कपड़े) वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है। सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने अन्य मंदिर संचालकों से भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

सनातनी  संस्कृति में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध

उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध बताया है। बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आह्वान हो रहा है। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए।

अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनें

पंचायती मंदिर ठा. राधारमण लाल के पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। बाकी वह स्वतंत्र हैं कि कब क्या पहनें। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।

Advertisment

गोस्वामी ने की ये अपील

ठा. राधावल्लभ मंदिर के सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी मंदिरों में ऐसा होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा होती है, देखते जा रहे हैं कि यहां फूहड़पन फैलाया जाता है जिस पर रोक लगनी ही चाहिए।

ये भी पढ़ें:

MP News: राष्ट्रीय पक्षी के साथ बर्बरता, पंख नोचते दिखे शख्स, देखें वीडियो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी चुनावी शंखनाद

KKR VS LSG: रिंकू सिंह की पारी गई बेकार, लखनऊ ने 1 रन से मारी बाजी

UP News Mathura Mathura news decent clothes Dress Code for Temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें