महाराष्ट्र। Nagpur Temples Dress Code इस वक्त की बड़ी खबर राज्य महाराष्ट्र के शहर नागपुर से सामने आ रही है जहां पर शहर के चार मंदिरों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अब फैशनेबल या आपत्ति जनक कपड़े पहनकर मंदिर में आए तो दर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा।
मंदिर महासंघ ने जारी किया आदेश
आपको बताते चले कि, ड्रेस कोड लागू करने को लेकर महाराष्ट्र मंदिर महासंघ ने जानकारी दी है जिसके साथ ही अब शहर के गोपालकृष्ण मंदिर (धंतोली), संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर (बेलोरी-सावनेर), बृहस्पती मंदिर (कानोलीबारा) और हिलटॉप दुर्गामाता मंदिर (मानवतानगर) मंदिरों में शामिल है।
मंदिर की पवित्रता की करना है रक्षा
आपको बताते चले कि, यहां पर इसे लेकर महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के कोऑर्डिनेटर सुनील घनवट ने कहा कि मंदिर के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि कटी फटी जीन्स, स्कर्ट जैसै आपत्तिजनक कपड़े पहनकर मंदिर में न आएं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मंदिरों की पवित्रता की रक्षा करना है। इसके अलावा अन्य मंदिरो में भी ड्रेस कोड पहनने को लेकर बात कही है।