Advertisment

Jagdish Temple Udaipur: राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड लागु, इस कपड़े में नहीं मिलेगी एंट्री

उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। छोटे कपड़े मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी।

author-image
Bansal news
Jagdish Temple Udaipur: राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड लागु, इस कपड़े में नहीं मिलेगी एंट्री

राजस्थान।उदयपुर के 400 साल पुराने जगदीश मंदिर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड तय कर दिया गया है। छोटे कपड़े पहनकर यहां पहुंचने वाले लोगों को मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर परिसर में लगे पोस्टर पर लिखा है कि शॉर्ट टी-शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट जैसी ड्रेस में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Advertisment

यही नहीं अभी तो मंदिर मंडल की बैठके चल रही है जिसमें और भी नियम बनाए जा सकते हैं जिनमें कुछ भक्तों के लिए सहायता का भी काम करेंगे।

बता दें कि उदयपुर का यह जगदीश मंदिर ओल्ड सिटी में है जहां 12 माह पर्यटकों का पगफेरा होता है।  हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं।  यह नोटिस सिर्फ जगदीश मंदिर ही नहीं उदयपुर के अन्य मंदिरों में भी लगाए जा चुके हैं।

पोस्टर्स पर साफ-साफ लिखा है

सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शॉर्ट टी शर्ट, शॉर्ट जींस, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Advertisment

कृपया इस नियम का विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने पर मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

संस्कृति के प्रति जागरूक करने का प्रयास
मंदिर के विनोद पुजारी कहते हैं- मंदिर में शॉर्ट कपड़े पहनकर नहीं आने की अपील की गई है। अगर कोई छोटे कपड़े पहनकर आ ही जाता है, तो उसे प्रवेश से रोका नहीं जाएगा। ऐसा बोर्ड भक्तों को हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगाया गया है। ताकि वे आगे स्वेच्छा से इसका पालन करें।

मंदिर प्रवेश के पहले भक्तों क्या-क्या ध्यान रखना होगा?

मंदिर प्रबंधन ने एक नोटिस में है कि सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि श्री जगदीश मंदिर परिसर में शार्ट टी शर्ट, शार्ट जीन्स, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।  कृपया इस नियम का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको मंदिर में प्रवेश वर्जित है।  इस नोटिस के चस्पा होने के बाद चर्चाएं होने लगी हैं।

Advertisment

होगी अन्य व्यवस्था

मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश ने बताया कि भक्तों के कहने और प्रबंधन की बैठक के बाद यह नोटिस लगाया गया है।  अभी तो और भी चर्चाएं चल रही हैं।  हो सकता है आगामी दिनों में यह व्यवस्था कर दी जाए कि कोई भी ऐसे कपड़े पहनकर आए तो मंदिर में धोती या अन्य प्रकार के वस्त्र उनको दिए जाके सकें।  ताकि भक्त भगवान के दर्शन कर सके।  फिलहाल अभी बातचीत चल रही है और ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें :

Bhupesh Baghel Cabinet Meeting: भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक आज, इन फैसलों को मिल सकती हैं मंजूरी

Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे

Aaj Ka Mudda: सियासत.. सीधी टू ग्वालियर, चुनाव से पहले हर मुद्दे पर बहस ?

Advertisment

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

hindi news breaking news in hindi news in hindi rajasthan news dress code Udaipur News Udaipur implemented in temples udaipur city Udaipur City News Udaipur Jagdish Temple udaipur news in hindi Udaipur News Khas Khabar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें