/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-01-12-at-4.00.06-PM.jpeg)
नई दिल्ली। 12 जनवरी (भाषा) जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) ने 2.31 करोड़ रुपये कीमत वाले अपने नए रेंज रोवर वाहन की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि भारत में इस नए वाहन की शोरूम कीमत 2.31 करोड़ रुपये से शुरू होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘‘रेंज रोवर भारत में लग्जरी वाहनों में अग्रणी स्थान पर गिनी जाती है और इसका नया संस्करण ग्राहकों की अपेक्षाओं को बढ़ाने का काम करेगा।’’ कंपनी के मुताबिक, नया रेंज रोवर वाहन तीन इंजन विकल्पों- तीन लीटर डीजल, तीन लीटर पेट्रोल एवं 4.4 लीटर पेट्रोल में पेश किया जाएगा। छह सिलेंडर वाले पेट्रोल एवं डीजल इंजन हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें