Advertisment

Dream11 Unplug Policy : छुट्टी के दिन कर्मचारी को फोन करना पड़ेगा भारी! लगेगा 1 लाख का जुर्माना, आ गई शानदार पॉलिसी

Dream11 Unplug Policy : छुट्टी के दिन कर्मचारी को फोन करना पड़ेगा भारी! लगेगा 1 लाख का जुर्माना, आ गई शानदार पॉलिसी dream11-unplug-policy-the-employee-will-have-to-call-on-the-holiday-will-be-fined-1-lakh-a-great-policy-has-come-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Dream11 Unplug Policy : छुट्टी के दिन कर्मचारी को फोन करना पड़ेगा भारी! लगेगा 1 लाख का जुर्माना, आ गई शानदार पॉलिसी

Dream11 Unplug Policy: हर किसी का सपना होता है कि वीक आफ पर वह केवल इंज्वाए करे। life style न आफिस की टेंशन हो न कोई काम का दबाव। पर अक्सर ऐसा होता है कि आफिस के बॉस छुट्टी के दिन भी कर्मचारी को परेशान करने से बाज नहीं आते। ऐसे में एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों के लिए एक गजब की पॉलिसी लेकर आए हैं। जिसमें अब किसी भी कर्मचारी को छुट्टी दिन फोन नहीं किया जा सकेगा। अगर ऐसा किया जाता है तो उसे 1 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। उन्हें डिस्टर्ब करने वाले पर फाइन लगेगा। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 की। जहां कंपनी कर्मचारियों के लिए एक शानदार पॉलिसी लेकर आई है। जिसमें अगर बास कर्मचारी को छु​ट्टी के दिन फोन करेगा तो उसे 1 लाख रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। कर्मचारी इस पॉलिसी से बेहद खुश हैं।

Advertisment

एक लाख का फाइन

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ का कहना है कि जो भी कर्मचारी 'अनप्लग' अवधि के दौरान किसी अन्य कर्मचारी से संपर्क करेगा, उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कंपनी में हर किसी के पास 'अनप्लग' समय हो सकता है। भले ही उनकी स्थिति, किराए की तारीख या अन्य कोई भी कारण हों। संस्थापकों के अनुसार, पॉलिसी को यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है कि कंपनी किसी कर्मचारी पर निर्भर न हो। कर्मचारियों का मानना है कि काम में अपना बेस्ट देने के लिए फ्रेश, खुशी और नई ऊर्जा महसूस करना जरूरी है।

Dream11 Dream11 employees Dream11 fine Dream11 New Rule Dream11 Unplug Policy employee holidays Indian company ड्रीम11 ड्रीम11 अनप्लग पॉलिसी ड्रीम11 की पॉलिसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें