Dream Girl 2 Advance Booking: बॉलीवुड की फिल्मों में जहां पर इन दिनों कई फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर गदर 2 और ओएमजी 2 की स्पीड पर ब्रेक लगाने के लिए अब पूजा आने वाली है। दरअसल एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) स्टारर फिल्म Dream Girl 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
जानते है कितने बिके टिकट
यहां पर फिल्म के टिकट की बात की जाए तो, 20 अगस्त से फिल्म की एडवांस बुकिंग की शुरूआत हो गई है इसे लेकर फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग को लेकर खुलासा हुआ है। सैकनिल्क के अनुसार फिल्म अपने शुरुआती दिन में अब तक लगभग 26886 टिकट बेचे है।
https://www.sacnilk.com/quicknews/Dream_Girl_2_2023_First_Day_Advance_Booking_Report?hl=en
बताते चलें, आयुष्मान- अनन्या स्टारर यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म का तीसरा गाना हुआ रिलीज
आपको बताते चलें, Dream Girl 2 की चर्चा जहां पर तेज है वहीं पर मूवी का तीसरा गाना ‘जमनापार’ भी रिलीज हुआ है, जिसमें आयुष्मान अपने पूजा अवतार में नजर आ रहे हैं। वह लहंगा पहने अपनी अदाएं दिखाते नजर आ रहे हैं।
बताते चलें, आयुष्मान के पहले कभी न देखे गए अवतार को देखकर फैंस शॉक रह गए हैं। इस गाने में विजय राज और मनजोत सिंह भी नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Khalnayak-2 Sanjay Dutt: एक बार फिर नजर आएगा संजय दत्त का खलनायक रूप, सुभाष घई ने की बड़ी घोषणा
Dream Girl 2 , ayushmann khurrana Pooja, Dream Girl 2 advance tickets, first day Dream Girl 2 tickets,