/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-186.jpg)
Dream 11 Holiday Policy: जैसा कि, आने वाले दिन नया साल आने वाला है इस मौके पर कई कंपनी में छुट्टी होती है तो कही कर्मचारियों को काम करने के लिए आना पड़ता है अगर कोई कर्मचारी छुट्टी लेता भी है तो बॉस उसे कॉल करके बुला लेते है। या फिर छुट्टी के दिन भी डिस्टर्ब करते है। ऐसे में इस कंपनी ड्रीम 11 की शानदार पॉलिसी सामने आई है जहां पर छुट्टी के दिन बॉस करे तो उसको 1 लाख तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। है ना मजेदार पॉलिसी।
जानिए कैसी है दिलचस्प पॉलिसी
आपको बताते चले कि, चर्चा में चल रही ये पॉलिसी आम तौर पर ड्रीम 11 कंपनी की है जो एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है. उसने ये पॉलिसी इसलिए लागू की है, ताकि कर्मचारी अपनी छुट्टियों को बेहतर ढंग से बिता सकें, एंजॉय कर सकें। इस पॉलिसी में यह होगा कि, गर छुट्टी के दिन भी कर्मचारियों के पास कंपनी के सीनियर्स या मैनेजर्स का काम करने के लिए कॉल या मैसेज आता है, तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की ये रकम एक लाख रुपये हो सकती है।
कंपनी ने कर्मचारियों को दी खुशी
यहां पर इस कंपनी ने कहा कि, यह एक ‘अनप्लग पॉलिसी’ है जिसमें कर्मचारियों को उनकी छुट्टी के दिन किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा. न तो उनके पास काम से संबंधित ईमेल भेजा जाएगा, न ही कोई मैसेज और न ही कॉल किया जाएगा. कर्मचारी अपनी छुट्टियों के दौरान खुद को पूरी तरह से कंपनी के काम से अलग रख सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस नई पॉलिसी का ऐलान लिंक्डइन पर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अनप्लग पॉलिसी’ के दौरान अगर कंपनी का कोई भी कर्मचारी काम के लिए अन्य कर्मचारी को किसी भी तरह से संपर्क करेगा तो उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. कंपनी के संस्थापकों का कहना है कि कंपनी किसी कर्मचारी पर निर्भर न हो।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें