Advertisment

DRDO Vacancy 2025: साइंटिस्ट बनने का सुनहरा मौका, डीआरडीओ ने 148 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

DRDO Vacancy 2025: डीआरडीओ ने साइंटिस्ट बी और इंजीनियर के 148 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की लास्ट डेट 13 जून तय की गई है।

author-image
Vishalakshi Panthi
DRDO Vacancy 2025

DRDO Vacancy 2025: अगर आप DRDO (Defence Research and Development Organisation) में वैज्ञानिक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए है। रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला DRDO, साइंटिस्ट ‘बी’ और इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है।

Advertisment

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 13 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन RAC (Recruitment and Assessment Centre) की आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा।

रिक्तियों का विवरण

पद का नामकुल पद
DRDO Scientist ‘B’127
ADA Scientist/Engineer ‘B’09
Encadred पोस्ट Scientist ‘B’12
कुल पद148

DRDO Vacancy 2025 Eligibility Criteria: योग्यता मानदंड

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech/ME/M.Tech/M.Sc या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों का अंतिम सेमेस्टर चल रहा है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  • साथ ही, वैध GATE स्कोर जरूरी है।
Advertisment

DRDO Vacancy 2025 Age Limit: उम्र सीमा

  • सामान्य/EWS: अधिकतम 35 वर्ष
  • ओबीसी (NCL): अधिकतम 38 वर्ष
  • SC/ST: अधिकतम 40 वर्ष

(आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि तक की जाएगी)

वेतनमान

  • चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-10 के अंतर्गत ₹56,100/- बेसिक पे दिया जाएगा।
  • HRA व अन्य भत्तों के साथ यह सैलरी ₹1,00,000/- तक हो सकती है।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
  • चयन में GATE का 80% वेटेज और इंटरव्यू का 20% वेटेज होगा।
  • कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
Advertisment

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC पुरुष उम्मीदवार: ₹100
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं

महत्वपूर्ण लिंक

  • आवेदन वेबसाइट: https://rac.gov.in
  • अंतिम तिथि: 13 जून 2025

अगर आप DRDO में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन मौका है। देर न करें और जल्द आवेदन करें। 

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

SSC Vacancy: 10वीं-12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, एसएससी ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए नकाली बंपर भर्ती

SSC Selection Post Phase 13 Vacancy

SSC Selection Post Phase 13 Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2,423 पद भरे जाएंगे। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

सरकारी नौकरी आज की नई भर्ती drdo scientist b recruitment 2025 notification drdo bharti 2025 last date drdo साइंटिस्ट भर्ती 2025 योग्यता डीआरडीओ में जाने के लिए क्या करें? सरकारी नौकरी के फॉर्म drdo scientist salary drdo scientist eligibility drdo recruitment 2025 through gate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें