Advertisment

DRDO CEPTTAM 2022 : क्या आप भी बनना चाहते है स्टेनोग्राफर ? 7 नवंबर से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

author-image
Bansal News
DRDO CEPTTAM 2022 : क्या आप भी बनना चाहते है स्टेनोग्राफर ? 7 नवंबर से शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

DRDO CEPTTAM 2022 :  सरकारी नौकरी की चाह जहां पर आज हर शिक्षित युवाओं के लिए है वही पर ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है जी हां डीआरडीओ ने स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी।

Advertisment

जानें कितने पदों पर होगी भर्तियां

आपको बताते चले कि, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पद भर्ती निकाली कई है. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1061 पद पर भर्तियां की जाएगी। जिसके लिए आवेदन करने के लिए आप https://www.drdo.gov.in/  जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके आवेदन 7 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर 2022 को खत्म होगे। बता दें कि, CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड I, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर भर्ती निकाली है।

जानें कौन कर सकता है आवेदन

आपको बताते चलें कि, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी/हिंदी में पीजी के साथ स्नातक में हिंदी/अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 पदों के लिए स्नातक के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन व इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के उम्मीदवारों व सभी महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में पूरी छूट दी गई है। इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मदीवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।

जानें क्या है चयन प्रक्रिया

आपको बताते चलें कि, इस वैकेंसी में चयन के लिए इस आधार पर होगा

टियर-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
टियर-2 ट्रेड/स्किल/फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट आदि
टियर-3- डिस्क्रिप्टिव पेपर

Advertisment

education jobs jobs news DRDO Jobs in india drdo ceptam 10 recruitment 2022 drdo ceptam 10 syllabus 2022 pdf drdo ceptam 2022 exam date drdo ceptam 2022 notification pdf drdo ceptam 2022 syllabus DRDO CEPTTAM 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें