भोपाल : NDA राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भोपाल के स्टेट हैंगर पहुंच चुकी हैं।जहां उनका स्वागत सीएम शिवराज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ।इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत के साथ तमाम बीजेपी नेता उपस्थित रहे।इस दौरान सभी आदिवासी नेता स्टेट हैंगर पर एनडीए उम्मीदवार की आगवानी में मौजूद रहे।
द्रौपदी मुर्मू ने जताया आभार
बीजेपी उम्मीदवार ने एमपी का आभार जताते हुए कहा-आज आप लोगों ने मध्यप्रदेश में जिस तरह का मेरा स्वागत किया है, मेरी जिंदगी में ऐसा स्वागत पहली बार हुआ है। इसको कभी भूल नहीं पाऊंगी।-श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी
आज आप लोगों ने मध्यप्रदेश में जिस तरह का मेरा स्वागत किया है, मेरी जिंदगी में ऐसा स्वागत पहली बार हुआ है। इसको कभी भूल नहीं पाऊंगी।-श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी
भोपाल में आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के अमूल्य विचारों के आशीर्वचनों के लिए आभार! https://t.co/yhSfTCWPhD https://t.co/ExL27YGnds pic.twitter.com/kwtXy0kvbz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022
शिवराज ने कहा राजनीति में विरल ही हैं ऐसे लोग
सीएम ने तारीफ करते हुए कहा-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित होने के दूसरे दिन दीदी सहज भाव से गांव के मंदिर में झाड़ू लगा रही थीं, जो भारतीय राजनीति में विरला है।
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित होने के दूसरे दिन दीदी सहज भाव से गांव के मंदिर में झाड़ू लगा रही थीं, जो भारतीय राजनीति में विरला है।
आदरणीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का स्टेट हैंगर पर परंपरागत स्वागत एवं निवास पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनंदन किया। https://t.co/Et3qHcrIec https://t.co/ExL27YGnds pic.twitter.com/2a8NspeUbc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 15, 2022
बता दें इससे पहले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी भोपाल पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक की। इसमें बीजेपी पर राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए खरीद फरोख्त का आरोप लगाया।
मध्य प्रदेश में राष्ट्रपति पद के लिए वोट विधानसभा में डाले जाएंगे। 18 जुलाई को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सतेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया है। सिंह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना सुनिश्चित करेंगे