Advertisment

'Dragon Lady': आप भी इस महिला को देखकर रह जाएंगे दंग ! सांप की तरह जीभ और राक्षसों वाला चेहरा, देखें

ऐसी ही एक महिला है इवा तियामत मेडुसा, जिसे लोग 'ड्रैगन लेडी' के नाम से जानते हैं, जिन्होंने अपने चेहरे पर लाखों रूपए खर्च कर राक्षसों जैसा बना लिया।

author-image
Bansal News
'Dragon Lady': आप भी इस महिला को देखकर रह जाएंगे दंग ! सांप की तरह जीभ और राक्षसों वाला चेहरा, देखें

Dragon Lady Look : दुनिया जितनी बड़ी है वहां उतने ही विचित्र ही लोग और नजारे देखने के लिए मिलते है दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जिनके शौक बड़े ही अजीबोगरीब होते हैं जिसमें वे किसी ना किसी तरीके से अपने शक्ल का नक्शा बिगाड़ लेते है। ऐसी ही एक महिला है इवा तियामत मेडुसा, जिसे लोग 'ड्रैगन लेडी' के नाम से जानते हैं, जिन्होंने अपने चेहरे पर लाखों रूपए खर्च कर राक्षसों जैसा बना लिया।

Advertisment

जानिए इस महिला के बारे में 

आपको बताते चलें कि, यह ड्रैगन लेडी अमेरिका के ब्रूनी टेक्सास में की है जिनका नाम इवा तियामत मेडुसा है जिन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के जरिये खुद को एक ड्रैगन में तब्दील कर लिया जिसके लिए उन्होने कई सर्जरी की तो वहीं उनके लुक को देखकर हर कोई डर जाए। इसके लिए ड्रैगन लेडी इवा ने सर्जरी पर करीब 39 लाख रुपये खर्च किए हैं. उसने अपने कान तो कटवाए ही हैं, साथ ही नाक को भी चपटा करवा करवा लिया है. इसके अलावा उसने आठ सींगें भी बनवाई हैं और किसी सांप की तरह जीभ को भी दो हिस्सों में कटवा लिया है। सर्जरी के अलावा कई तरह के टैटू भी अपने शरीर पर बनवाए हैं. उसने अपनी आंखों के सफेद हिस्से को भी हरा करवा लिया है. जिस तरह फिल्मों में दिखाया जाता है कि राक्षसों की आंखें हरी होती हैं, ठीक उसी तरह इवा की आंखें भी लगती हैं।

ImageImage
सांपों के साथ रहती है इवा

आपको बताते चलें कि, बचपन में उनके साथ गलत हुआ था जहां पर उनके माता-पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था. तभी से सांपों के साथ रहने की उनकी आदत बन गई. वह कहती हैं कि उन्होंने रेप्टाइल प्रजाति का शुक्रिया अदा करने के लिए अपना लुक ऐसा बनाया है।

ताजा खबरें latest news in hindi odd news Bizarre news strange news weird news लेटेस्ट न्यूज hindi odd news weird news in Hindi ऑड न्यूज वायरल न्यूज breaking Odd News News Funny news in Hindi Funny News videos Interesting News in Hindi Interesting Stories Latest Odd News Odd News ki Khabar online Odd News photos Strange stories वीयर्ड न्यूज़ हटके समाचार body modification Dragon Dragon girl Dragon lady iamat Eva Medusa weird tattoo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें