जबलपुर। MP News: इंदौर के डा. राजेश वर्मा को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। वे आर्ट्स एंड कॉमर्स के प्रोफेसर हैं। साथ ही इससे पहले वह यूजीसी में ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं।
कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने डा. राजेश वर्मा को चार साल के साल के लिए कुलपति नियुक्त किया। राजेश इंदौर के अटल बिहारी बाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
30 नवंबर को खत्म होगा कुलपति का कार्यकाल
बता दें कि 30 नवंबर को वर्तमान कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र का कार्यकाल पूरा हो रहा है। विश्वविद्यालय में उन्होने दो कार्यकाल बतौर कुलपति के पद पर पूरे किए।
छात्र हित से जुड़े विषयों को देंगे प्राथमिकता
राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को एक नए शिखर पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों के लिए बहुउपयोगी है, विश्वविद्यालय में इसे सही तरीके से लागू किया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, इसके अलावा छात्र हित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार दूसरे दिन मिला बाघ का शव
MP News: BJP विधायक दल की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
IPL Auction 2024: रातों-रात चमकी किस्मत, जानें सोल्ड और अन्सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
MP में कोरोना का तीसरा केस, नॉर्वे से जबलपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव