Advertisment

MP के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दर से मिलेगी महंगाई राहत, वित्त विभाग ने दी स्वीकृति; जारी किया आदेश

DR Hike in MP 2024: MP के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दर से मिलेगी महंगाई राहत, वित्त विभाग ने दी स्वीकृति; जारी किया आदेश

author-image
Preetam Manjhi
MP के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दर से मिलेगी महंगाई राहत, वित्त विभाग ने दी स्वीकृति; जारी किया आदेश

हाइलाइट्स

  • पेंशनरों को मिलेगी महंगाई राहत
  • वित्त विभाग ने दी स्वीकृति
  • वित्त विभाग ने किया आदेश जारी
Advertisment

DR Hike in MP 2024: मध्यप्रेदश के पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर है।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने चौथे और पांचवे वेतनमान वाले पेंशनधारियों को अनंतिम पेंशन (Provisional Pension) पर महंगाई राहत (Inflation Relief) देने की स्वीकृति दी है।

इसके तहत चौथे और पांचवे वेतनमान ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 15 मार्च 2024 को जो दर निर्धारित की है उसके हिसाब से महंगाई राहत (Inflation Relief)
दी जाएगी।

Advertisment

इसके लिए वित्त विभाग (Finance Department) ने आदेश भी जारी कर दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1795713775058010390

वित्त विभाग ने किया आदेश जारी

वित्त विभाग (Finance Department) के आदेश के हिसाब से चौथे वेतनमान के लिए 1345% और पांचवे वेतनमान के लिए 291% की जर से महंगाई राहत (Inflation Relief) दी जाती है।

इस संबंध में बीते दिन यानी मंगलवार को वित्त विभाग (Finance Department) ने आदेश जारी किया है।

जिसके तहत ऐसे पेंशनर्स या परिवार पेंशन के हितग्राही को (Inflation Relief) लाभ दिया जाएगा।

Advertisment

जिन्हें अनंतिम पेंशन (Provisional Pension) का भुगतान चौथे और पांचवे वेतनमान से मिले वेतन के हिसाब से निर्धारित है।

इसके हिसाब से 90% तक पेंशन मिलती है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पेंशनरों को महंगाई राहत (DR Hike in MP 2024) का भुगतान चौथे और पांचवे वेतनमान के हिसाब से निर्धारित महंगाई भत्ते (Inflation Relief) की दर के आधार को मानते हुए किया जाए।

ये लिखा आदेश में

DR-Hike-in-MP-2024

वित्त विभाग (Finance Department) द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के परिपत्र तारीख 13 नवम्बर 2017 द्वारा राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त पेंशनर जिनकी अनंतिम पेंशन (Provisional Pension) का भुगतान चौथे और 5वे वेतनमान में प्राप्त वेतन के हिसाब से निर्धारित है।

Advertisment

उनको मंहगाई राहत (DR Hike in MP 2024) के भुगतान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

इसका भुगतान पेंशनरों को वित्त विभाग के चौथे और पांचवे वेतनमान के हिसाब से निर्धारित महंगाई भत्ता (Inflation Relief) की दर के आधार पर किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 2024: MP में 29 लोकसभा सीटों पर मतगणना की ABCD, कब और कैसे गिने जाएंगे वोट, जानें पूरी प्रोसेस

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें