नई दिल्ली। भारत में कैंसर एक ऐसी Dr. Ajay Hardia समस्या हो चुकी है जो धीरे—धीरे अपनी जड़े फैलाती जा रही है। बदलती लाइफ स्टाइल और बिगड़े खानपान को भी इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। डॉक्टरों की मानें तो डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेताया है कि 2027 तक यह भारत में बहुत भयावह रूप ले लेगी। आइये इस संबंध में हम इंदौर के देवी अहिल्या हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर के निदेशक व मशहूर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय हार्डिया से जानने की कोशिश करते हैं कि इसका मुख्य कारण और लक्षण क्या है। साथ ही वर्तमान में इसके लिए कौन सीथेरेपी कारगार साबित हो रही है।
पेस्टीसाइड भी है कारण
डॉक्टर अजय हार्डिया के अनुसार वैसे तो बदलती दिनचर्या और उल्टा—सीधा खान—पान इसकी मुख्य वजह है। खेती के दौरान फसलों और सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले पेस्टीसाइड की मात्रा साफ़ तौर पर इसकी वजह माना गया है। साथ ही एल्कोहल का उपयोग इसके होने की संभावना को भी बढ़ा देता है।
ये हो सकते हैं लक्षण
इसके लक्षणों की बात करें तो महिलाओं में ब्रेस्ट में गठान होना, अनियमित ब्लीडिंग लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा सामान्य रूप से मुंह और जीभ में होने वाले छाले भी कैंसर का रूप ले लेते हैं।
वर्तमान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का बढ़ा है चलन
डॉ हार्डिया के अनुसार सामान्य रूप से कैंसर के इलाज में उपयोग की जाने वाली कीमो थेरेपी के अलावा वर्तमान में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का उपयोग किया जाने लगा है। जो बहुत कारगार साबित हो रही है। इसमें मरीज के इम्यूनिटी लेबल को बढ़ाया जाता है। इस थैरेपी में शरीर के सात चक्रों को एनर्जी के साथ नियंत्रित किया जाता है। यह थेरेपी कारगार साबित हो रही है।