Advertisment

मुंबई में मुक्त व्यापार क्षेत्र परियोजना का निर्माण-कार्य शुरू किया डीपी वर्ल्ड ने

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई ,12 जनवरी (भाषा) लॉजिस्टिक सेवा कंपनी डीपी वर्ल्ड ने मुंबई में नवा शेवा व्यावसायिक पार्क मुक्त् व्यापार क्षेत्र (एफटीजेड) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

Advertisment

इस पर 1,000 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

कंपनी का कहना है कि परियोजना का निर्माण कार्य 12 से 14 महीने में पूरा हो जाएगा।

यह एक संयुक्त परियोजना हिंदुस्तान इन्फ्रालाग का हिस्सा है। इसमें डीपी वर्ल्ड 65 प्रतिशत और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) की 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का कहना है कि इसके बन जाने से इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी , दूरसंचार , औषधि, रसायन, पेट्रोरसायन और कृषि कारोबार को बढावा मिलेगा।

यह संयुक्त उद्यम देश में विभिन्न जगहों पर बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स सुविधाओं और इससे जुड़े क्षेत्रों में तीन अरब डालर का निवेश करेगा।

Advertisment

भाषा

मनोहर महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें