नोएडा (उप्र)। जिले के कस्बा जेवर में रहने वाली एक महिला की सोमवार को हुई संदिग्ध मौत Dowry Harassment के मामले में उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि, दो अगस्त को तमन्ना पत्नी दानिश का शव पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला था। सिंह के अनुसार महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस से कहा कि उसने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने इस मामले में आरोप लगाया है कि दहेज Dowry Harassment के लिए उसकी हत्या की गई है।
सिंह ने बताया कि, इस बाबत मृतका Dowry Harassment के परिजनों द्वारा उसके पति दानिश, सास साजिदा, ससुर यामीन, देवर फरदीन, ननद आयशा सहित सात लोगों को नामजद करते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।