Mobile App of Post Office: पोस्ट ऑफिस में कई कस्टमर्स के खाते हैं और कई लोग अपना नया अकाउंट भी खुलवाते रहते हैं। तो अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अब पोस्ट ऑफिस में आप मोबाइल ऐप से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस अपने करस्टमर्स को आईपीपीबी मोबाइल ऐप (IPPB Mobile App) के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा दे रहा है।
इसके अलावा जिन लोगों का पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वो लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के जरिए बैलेंस चेक करने के अलावा पैसों का ट्रांसफर व अन्य फायनेंशियल ट्रांजेक्शन घर बैठे ही कर सकते हैं। तो अगर आप भी ऑफिस जाकर लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना चाहते तो ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह खोल सकते हैं आप घर बैठे खाता और अन्य ट्रांजेक्शन
इस तरह खोलें IPPB Mobile App से खाता
– इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदक को 18 साल का होना जरूरी है
– आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए.
– सबसे पहले अपने फोन में IPPB Mobile Banking App डाउनलोड करें.
– अब ऐप को खोलें और ‘Open Account’ पर क्लिक करें.
– इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.
– जानकारी डालने के आपके मोबाइल पर OTP आएगा, इसे डालें.
– अब आपको अपने माता पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और नॉमिनी आदि भरना होगा.
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
– आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.