हाइलाइट्स
-
बीजेपी में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ।
-
दिल्ली बंगले में चल रही बैठक खत्म।
-
कमलनाथ का समर्थकों को मंत्र- बीजेपी के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी।
Kamal Nath: दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ की कांग्रेस से बीजेपी में जाने की अटकलों पर अब ब्रेक लग गया है। कमलनाथ के दिल्ली बंगले पर हुई बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं में फिर से मुस्कान लौट आई है। नाथ के समर्थकों का कहना है, कि कमलनाथ बीजेपी में नहीं जाएंगे। तो वहीं बैठक में समर्थकों से कमलनाथ ने कहा, कि BJP के खिलाफ लड़ना है।
14.08 PM
सज्जन बोले- राहुल गांधी से बात के बाद खत्म हुई नाराजगी!
कमलनाथ को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा – हल्की-फुल्की नाराज़गी होती है | @sajjanvermaINC
.#SajjanSinghVerma #KamalNath #Delhi #bjp #Congress pic.twitter.com/UyImxdILAq— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 19, 2024
कमलनाथ अब बीजेपी में नहीं जा रहे हैं। यह बात दिल्ली में हुई बैठक के बाद क्लियर हुई है। इस पर बयान देते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, कि राहुल गांधी से बात होने के बाद खत्म नाराजगी हुई है।
13.00 PM
बीजेपी में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ!
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे। हालांकि कमलनाथ के बंगले में बैठक जारी है। जल्द ही बाहर आकर कमलनाथ खुद इस सस्पेंस को खत्म करेंगे। हालांकि आधे घंटे बाद दोबारा नाथ के बंगले पर भगवा झंडा लगा दिया गया है।
12.48 PM
पोस्टर से कमलनाथ की फोटो गायब
कांग्रेस भी कमलनाथ से दूरी बनाते हुए नजर आ रही है। भोपाल में कांग्रेस द्वारा आयकर विभाग के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में कमलनाथ की फोटो नदारद दिखाई दे रही है। बीजेपी जॉइन करने की अटकलों के बीच फोटो गायब की गई है। बैनर में केवल जीतू पटवारी, उमंग सिंघार का फोटो है।
12.29 PM
कमलनाथ के बंगले पर लगा भगवा झंडा हटा
कमलनाथ के बंगले पर लगा भगवा झंडा हटा दिया गया है। आज सुबह तक भगवा झंडा लहरा रहा था। जो कि अब हटा दिया गया है। बता दें, कि नाथ के बंगले पर अभी बड़ी बैठक जारी है। बैठक में पूर्व विधायक सुनील सराफ और के पी सिंह कक्काजू भी पहुंचे हैं।
12.21 PM
BJP की तरफ से अभी नहीं मिली हरी झंडी
कमलनाथ के लिए BJP की तरफ से अभी हरी झंडी नहीं मिली है। केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा से पहले कमलनाथ को शामिल करने के पक्ष में नहीं है। अभी नाथ की BJP नेतृत्व से कोई मुलाकात नहीं होगी। कमलनाथ अपने आगामी निर्णय को लेकर बंगले पर समर्थको से बात कर रहे हैं।
12.02 PM
तीसरा विकल्प भी अपना सकते हैं कमलनाथ
दो दिन से चल रही इन तमाम सियासी अटकलों के बीच एक तीसरा विकल्प भी कमलनाथ अपना सकते हैं। सियासी गलियारों की मानें तो कमलनाथ खुद राजनीतिक सन्यास का ऐलान कर बेटे नकुल और बहू प्रिया की एंट्री बीजेपी में करा सकते हैं। इससे कमलनाथ दो समीकरण साधेंगे, पहला कांग्रेस में उनकी वफादारी बनी रहेगी, दूसरा बेटे नकुलनाथ का सियासी भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा।
11. 44 AM
दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर बड़ी बैठक जारी
दिल्ली में कमलनाथ को लेकर थोड़ी देर में सस्पेंस खत्म होने वाला है। बता दें, कि कमलनाथ के बंगले पर बड़ी बैठक अभी जारी है। समर्थक सज्जन वर्मा समेत कई नेता बैठक में मौजूद हैं। बैठक से पहले सज्जन सिंह वर्मा ने बयान बयान देते हुए कहा- ‘कमलनाथ खुद मीडिया को जानकारी देंगे’।
कमलनाथ पर थोड़ी देर में पिक्चर क्लियर होगी। दिल्ली आवास पर कमलनाथ समर्थकों की बैठक जारी है। बैठक के बाद कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। सज्जन सिंह बोले- कुछ विषयों पर विधायकों से चर्चा जारी है।
11. 10 AM
MP प्रदेश प्रभारी ने कल बुलाई विधायकों की बैठक
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और बेटे सांसद नकुलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है।
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कल यानि 20 फरवरी मंगलवार को बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें, कि ऐसा कहा जा रहा था कि बीते दिन रविवार को कमलनाथ बेटे के साथ BJP ज्वाइन कर लेंगे। साथ ही ये भी बात चल रही थी कि उनके साथ कई विधायक और पूर्व विधायक भी कांग्रेस छोड़ BJP में जा सकते हैं।
संबंधित खबर:MP Politics: जीतू पटवारी बोले- मैंने कमलनाथ से बात की, उन्होंने कहा सभी अटकलें सिर्फ साजिश हैं
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कमलनाथ!
कमलनाथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आज शाम तक ये स्थितियां स्पष्ट हो सकती हैं। बता दें, कि आज कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है, कि नकुलनाथ और प्रियानाथ BJP ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी माना जा रहा है, कि कमलनाथ की मुलाकात BJP के बड़े नेताओं से हो सकती है। कांग्रेस की तरफ से डैमेज कंट्रोल की कोशिश जारी है।
कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा
इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों पर कहा कि कमलनाथ BJP में शामिल नहीं हो रहे हैं।
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा
तो वहीं MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ को लेकर चल रही चर्चाओं के लिए मीडिया के दुरुपयोग को जिम्मेदार ठहराया।
जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी बात कमलनाथ से हुई है, उन्होंने कहा है कि मीडिया में जो बातें सामने आ रही है, वह भ्रम है।