Advertisment

Double XL Trailer: दो प्‍लस-साइज्‍ड महिलाओं की कहानी देख आप भी हो जाएगें खुश ! आ गया है ये धांसू ट्रेलर

author-image
Bansal News
Double XL Trailer: दो प्‍लस-साइज्‍ड महिलाओं की कहानी देख आप भी हो जाएगें खुश ! आ गया है ये धांसू ट्रेलर

Double XL Trailer : जैसा कि, धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म ‘डबल एक्‍सएल’ (Double XL) ट्रेलर हाल ही में सामने आए है जिसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha)  का लुक देखकर आप चौंक जाएंगे। वहीं पर आपको इस फिल्म में शहूर क्रिकेटर शिखर धवन भी कैमियो के तौर पर दिखेगा।

Advertisment

समाज को आईना दिखाती फिल्म 

आपको बताते चलें कि, फिल्म की कहानी दो प्‍लस-साइज्‍ड महिलाओं पर आधारित है जिसमें हुमा और सोनाक्षी इन किरदारों को निभा रही है। इन अभिनेत्रियों ने प्लस साइज्ड महिलाओं के जीवन में आने वाली दिक्कतों तो एक विचार के तौर पर प्रस्तुत किया है। यहां पर यह एक कॉमेडी फिल्‍म है, जिसके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्‍हें एक बड़ा संदेश भी देने की कोशिश की जाएगी. खास तौर से फिल्‍म में उस समाज को आईना दिखाया गया है, जिसकी नजर में लड़कियों-महिलाओं के खूबसूरत होने का मतलब पतला होना होता है।

यहां देखें ट्रेलर

फिल्म के लिए अभिनेत्रियों ने बढ़ाया वजन

आपको बताते चलें कि, इस फिल्म में लोग हुमा और सोनाक्षी को एक साथ देखकर काफी खुश हैं. उनकी केमेस्‍ट्री उन्‍हें पसंद आ रही है. फिल्‍म के कॉन्‍सेप्‍ट की भी लोग तारीफ कर रहे हैं. फिल्‍म के लिए हुमा (Huma Qureshi) और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) दोनों को अपना वजन काफी बढ़ाना पड़ा। जहां पर दोनों ने 15 से 20 किलो अपना वजन बढ़ाया है. इसके लिए उन्‍होंने एक प्रॉपर डायट फॉलो किया है। बताते चलें कि, फिल्म ‘डबल एक्‍सएल’ 14 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें केमियो रोल के तौर पर क्रिकेटर शिखर धवन को आप देखेंगे।

Bollywood news Sonakshi Sinha बॉलीवुड न्यूज Huma Qureshi सोनाक्षी सिन्हा हुमा कुरैशी Double XL Double XL trailer डबल एक्‍सएल डबल एक्‍सएल ट्रेलर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें