/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/B20rKtL7-New-Project-19.webp)
Surajpur SP Removed
Surajpur SP Removed: छत्तीसगढ़ सूरजपुर में हुए डबल मर्डर केस के बाद गृह (पुलिस) मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में सूरजपुर एसपी को बदल दिया गया है। नए एसपी प्रशांत ठाकुर नियुक्त किया गया है। यह आदेश देर रात जारी किया गया है।
एसपी एमआर अहिरे को हटाने (Surajpur SP Removed) के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक को बदला गया है।
बता दें कि 13 अक्टूबर 2024 को सूरजपुर (Surajpur SP Removed) में बड़ी घटना हो गई थी। उस रात आरोपी कुलदीप साहू ने सूरजपुर में आरक्षक पर कड़ाही का खौलता तेल फेंक दिया था। इससे आरक्षक गंभीर घायल हो गया था।
https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1848546378928284003
आरोपी को पकड़ने के लिए प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह समेत अन्य टीम तलाश में जुट गई थी। इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर धावा बोलकर उसकी पत्नी और बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी।
ये खबर भी पढ़ें: पुरानी साड़ी रीयूज आइडियाज: दिवाली पर पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं खूबसूरत ड्रेस, देखें अलग-अलग डिजाइन आइडियाज
पांच आरोपी किए हैं अरेस्ट
सूरजपुर में हुए डबल मर्डर केस (Surajpur SP Removed) में पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी निलकेश्वर, जो आरोपी कुलदीप का रिश्तेदार बताया जा रहा है, उसे भी अरेस्ट किया है। जिसे रिमांड पर भेजा गया है।
देखें ट्रांसफर आदेश-
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Surguja-SP-Trancfer-300x300.jpeg)
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी: इतने पदों पर होगी SI की भर्ती, हजारों में मिलेगी सैलरी, इस दिन से करें आवेदन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें