हाइलाइट्स
-
बिग-बॉस के घर से बाहर हुए लवकेश कटारिया
-
कटारिया के इविक्शन पर भड़के फैंस
-
अरमान मलिक भी शो से हुए बेघर
Bigg Boss OTT-3: बिग-बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT-3) अब फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT-3) ने 22 से 28 जुलाई के बीच भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्ट्रीमिंग ओरिजिनल की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है।
ये शो 7.9 मिलियन व्यूज के साथ टॉप पर है। इसी बीच शो से 2 कंटेस्टेंट्स लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बाहर हो गए हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बिगबॉस और अनफेयर इविक्शन ऑफ कटारिया बहुत ट्रेंड कर रहा है।
एल्विश का आया रिएक्शन
Votes Se Nahi Nikal Paye?
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) July 30, 2024
लवकेश कटारिया के दोस्त और बिग-बॉस ओटीटी-2 (Bigg Boss OTT-2) के विनर एल्विश यादव ने भी कटारिया के इविक्शन पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘वोट्स से नहीं निकाल पाए?’
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
अरमान मलिक के घर से बाहर होने पर जहां एक तरफ लोग खुशी मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लव कटारिया (Bigg Boss OTT-3) के बेघर होने पर फैंस बहुत नाराज हैं।
इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बॉयकॉट बिगबॉस, कटारिया विनर OTT और अनफेयर इविक्शन जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं।
‘फैंस के साथ विश्वासघात किया’
BiggBossOTT3 won't be the same without Kataria's wit, mind, and heart. Evicting him in the finale week feels like a betrayal to his fans and his hard work.
UNFAIR EVICTION OF KATARIA pic.twitter.com/nSwbguogdv
— 亗 𝐑 ɪ ᴅ ᴅ 𝙻 𝙴 ꭱ ☯ (@riddler_rt) July 30, 2024
एक यूजर ने लिखा कि कटारिया की बुद्धि, दिमाग और दिल के बिना बिगबॉस ओटीटी3 वैसा नहीं होगा। आखिरी सप्ताह में उन्हें बाहर करना उनके प्रशंसकों और उनकी कड़ी मेहनत के साथ विश्वासघात जैसा लगता है।
‘बिग-बॉस ने पक्षपात किया’
UNFAIR EVICTION OF KATARIA
बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे, इन्होंने ही show में सबसे ज्यादा contribution भी दिया
लेकिन SHAMLESS BIGG BOSS ने पहले Vishal pandey फिर Shivani kumari को शो से बाहर निकाला फिर #lovekeshKataria को भी बाहर कर दिया
मेकर्स ने एक भी weekend ke war… pic.twitter.com/PQWHjxYM76
— रजनीश कटियार (@RajKatiyarr) July 31, 2024
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- बिग बॉस (Bigg Boss OTT-3) के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे, इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन भी दिया लेकिन, शेमलेस बिग-बॉस ने पहले विशाल पांडे फिर शिवानी कुमारी को शो से बाहर निकाला फिर लवकेश कटारिया को भी बाहर कर दिया।
मेकर्स ने एक भी वीकेंड के वार में अरमान मालिक और रणवीर शौरी को कुछ नहीं कहा, साफ साफ फेवरेटिज्म दिखता है। अब शो में कृतिका और साई केतन जैसे लोग बचे हैं जिन्होंने पूरे बिग-बॉस ओटीटी 3 सीजन में कुछ भी नही किया।
नो बिग-बॉस: फैंस
वाकई बिग बॉस (Bigg Boss OTT-3) को आपके वोटों की कोई परवाह नहीं है। अब उन्होंने लवकेश कटारिया को हटा दिया है, उस कंटेस्टेंट को जिसे लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। कृपया उन्हें यह दिखाने के लिए बिग बॉस देखना बंद करें कि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे बिग बॉस का बहिष्कार करें।
मिड वीक इविक्शन में हुए बाहर
बिग- बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT-3) का फिनाले बेहद करीब है। इस वीक के लिए अरमान मलिक, लवकेश कटारिया, सना मकबूल और साई केतन राव नॉमिनेटेड थे। अब घर में मिड वीक एविक्शन हुआ और अरमानऔर लव को बेघर कर दिया गया।
ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
बिग-बॉस ओटीटी-3 (Bigg Boss OTT-3) का फिनाले 2 अगस्त को है। इस दौरान शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट में कृतिका मलिक, साई केतन राव, रणवीर शौरी, सना मकबूल और नैजी बचे हैं।
Kangana Ranaut: कंगना ने मुहर्रम का वीडियो शेयर कर हिंदुओं को दी ये सलाह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल