Advertisment

Dosa Printer: आ गया 'डोसा प्रिंटर', कोई नहीं जाएगा होटल !

Dosa Printer: आ गया 'डोसा प्रिंटर', कोई नहीं जाएगा होटल !...Dosa Printer: 'Dosa Printer' has arrived, no one will go to the hotel!

author-image
Bansal News
Dosa Printer: आ गया 'डोसा प्रिंटर', कोई नहीं जाएगा होटल !

Dosa Printer: अभी तक आपने फोटोकॉपी,लेमिनेशन, होर्डिंग वाला प्रिंटर देखा होगा। लेकिन इन दिनों बाजार में एक और प्रिंटर धमाल मचा रहा है और इसका नाम है 'डोसा प्रिंटर'. इसे देखने वाले लोग हैरानी में पड़ जाते हैं कि भला खाने का कोई प्रिंटर कैसे हो सकता है। तो आइए जानते हैं पूरी सच्चाई इस प्रिंटर की...

Advertisment

डोसा प्रिंटर का काम?

जैसा कि हम सब को पता है डोसा खाना हर किसी को पसंद  है लेकिन इसे बनाना उतना ही मुश्किल काम है। वहीं तवे पर अच्छे से डोसा बनना सभी के बस की बात नहीं है । क्योंकि तबे से डोसा बनाते समय डोसा कभी चिपक जाता है, कभी पलटते वक्त बीच से टूट जाता है। इस नई मशीन में डोसा का बैटर डालने पर बड़ी आसानी से डोसा तैयार हो जाता है. ये मशीन डोसा बनाने का काम तो आसान कर रही है।

इस समय आम आदमी के लिए इसे खरीदने के लिए बजट मेंटेन करना थोड़ा मुश्किल है। इस समय डोसा प्रिंटर की कीमत 15-16 हजार के बीच बताई जा रही है। बड़े लोगों या होटल व्यापारियों के लिए तो यह मशीन खरीदना  कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अभी भी यह मध्यम और गरीब वर्गीय परिवार के लिए आसान नहीं है।

Advertisment

लॉचिंग को हो गया वक्त

कुछ दिनों पहले एक कंपनी ने डोसा प्रिंटर नाम से इस मशीन को लॉन्च किया था. डोसा प्रिंटर मशीन तब चर्चा में आई जब सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन सामने आए. इस मशीन के इंटरस्टिंग नाम की वजह से ये चर्चा का विषय बनी हुई है

अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ऐसी मशीन और भी कंपनियां बनाने लगेंगी इससे कीमत घटेगी और यह आम आदमी के लिए खरीदने के लिए आसान हो जाएगा....

twitter trending automatic dosa machine automatic dosa making machine dosa Dosa Machine dosa maker dosa maker machine Dosa Making Machine dosa making machine on social media Dosa Printer dosa printing machine printing machine trending on social media डोसा डोसा की मशीन डोसा प्रिंटर डोसा प्रिंटर क्या है डोसा प्रिंटर ट्रेंडिंग डोसा बनाने वाली मशीन डोसा मेकिंग मशीन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें