Advertisment

अब नहीं सताएगी गर्मी की चिंता ! ये सस्ता Mini AC कर देगा सब ठंडा

अब नहीं सताएगी गर्मी की चिंता ! ये सस्ता Mini AC कर देगा सब ठंडा Don't worry about the heat anymore! This cheap Mini AC will make everything cool sm

author-image
Bansal News
अब नहीं सताएगी गर्मी की चिंता !  ये सस्ता Mini AC कर देगा सब ठंडा

MINI AC: अब सर्दी का असर कम हो गया है। ऐसे में अब गर्मी दस्तक देने लगी है। गर्मी आने से पहले ही लोग इसकी तैयारी में जुट जाते है। कई लोग घरों के लिए AC लाते जिससे वो भीषण गर्मी से राहत पा सकें। गर्मियों में AC के दामों में भी इजाफा देखने को मिलता है। कुछ ऐसे भी मिडिल क्लास फैमली रहती है जो AC अफोर्ड नहीं कर पाते है। आज हम आपको ऐसे मिनी ऐसी के बारे में बताने वाले है जोकि हर किसी के बजट में आ जाएगा। इस AC का साइज भी बेहद छोटा है जो कि घर में कम जगह में रख सकते है।

Advertisment

गर्मी के सीजन आने से पहले कंपनियां कई तरह के AC बाजार में लॉन्च करती है जिन पर भारी डिस्काउंट भी दिया जाते है। ऐसे में हम आपको जिस MINI AC के बारे में बताने जा रहे है जो Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner है । आइए जानते है इसकी बारें में सारी डिटेल्स -

अगर Vogek 2-in-1 6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner कि बात करें तो कंपनी अनुसार इसे स्टार्ट करने के बाद इसमें लगा फैन ऑन हो जाता है और ये तेजी से हवा फेंकने लगता है। इसमें Industrial Grade Motor भी लगी हुई है। इसमें आपको 3 फैन स्पीड का ऑप्शन दिया गया है। ज्यादा ठंड लगने की स्थिति में आप इसे बंद भी कर सकते हैं। इसका साइज छोटा होने कि वजह से इ एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेकर जा सकते हैं। इसमें आगे की तरफ ही Power Button भी दिया रहता है।

जानते है इस MINI AC के Features

6000mAh Power Bank with Mini Air Conditioner में मल्टीग्रेड मोटर दी हुई है। जिसमें तीन फैन मोड दिया हुआ है यह काफी हैंडी है, इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 4 से 6 घंटे तक फुल चार्ज में चल सकता है। ये दो कलर ऑप्शन में मौजूद है। इसकी सबसे खास बात है कि इसकी कीमत बेहद काफी कम है इसकी कीमत मात्र 949 रुपए है। कंपनी इसकी डिलीवरी भी फ्री दे रही है।

Advertisment
News latest news news in hindi Headlines fit ac with power bank mini ac portable ac option Portable Fan portable power bank ac power bank with ac
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें