भोपाल। आज आपके नगर में दिन रात बराबर होने जा रहा है। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आमतौर पर दिन रात बराबर होने की घटना को 21 मार्च के इक्वीनॉक्स से जोड़ा जाता रहा है। मीडिया, पाठ्यपुस्तकें, सोशलमीडिया पर भी 20 या 21 मार्च को दिन रात बराबर होने से जोड़ा जाता है। लेकिन अब इलेक्ट्रानिक समय मापन के युग में वास्तविक तथ्य को सामने लाना जरूरी है।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके होते हुये सूर्य की परिक्रमा करने से वो 20 या 21 मार्च को इस स्थिति में आती है कि सूर्य की किरणें भूमध्यरेखा पर लंबवत पड़ती है। किसी भी ध्रुव का झुकाव नही रहता है। इस कारण पृथ्वी के सभी भागों पर दिन और रात लगभग समान होते हैं। लेकिन ये पूरी तरह समान नहीं होते है इनमें लगभग 6 मिनिट का अंतर रहता है। पूरी तरह समान आपके नगर की भौगोलिक स्थिति पर निर्भर होता हैं इस कारण मध्यप्रदेश के अधिकांश शहरों में 15 मार्च को दिन एवं रात बराबर होंगे। हालाकि इनमें भी कुछ सेकंड का अंतर रहेगा।
सारिका ने बताया कि देश के अलग-अलग भागों में दिन रात बराबर होने की घटना अलग -अलग दिनांक को होती है जहां दक्षिण भाग कन्याकुमारी में यह 6 मार्च को बराबर हो चुका है तो राजस्थान, बिहार में 16 मार्च को होगा। देश के उत्तरी भाग में यह 17 मार्च को होगा।
नगर सूर्यादय सूर्यास्त दिन की अवधि
जबलपुर – 06ः16 06ः16 11घंटे 59 मिनिट 30 सेकंडनगर
नरसिंहपुर 06ः22 06ः22 11घंटे 59 मिनिट 34 सेकंड
छिंदवाड़ा 06ः23 06ः23 11घंटे 59 मिनिट 51 सेकंड
बैतूल 06ः27 06ः27 11घंटे 59 मिनिट 54 सेकंड
नर्मदापुरम 06ः28 06ः28 11घंटे 59 मिनिट 38 सेकंड
रायसेन 06ः28 06ः27 11घंटे 59 मिनिट 27 सेकंड
सागर 06ः24 06ः23 11घंटे 59 मिनिट 18 सेकंड
भोपाल 06ः29 06ः29 11घंटे 59 मिनिट 29 सेकंड
हरदा 06ः30 06ः30 11घंटे 59 मिनिट 46 सेकंड
सीहोर 06ः31 06ः30 11घंटे 59 मिनिट 30 सेकंड
खंडवा 06ः33 06ः33 11घंटे 59 मिनिट 56 सेकंड
इंदौर 06ः35 06ः35 11घंटे 59 मिनिट 39 सेकंड
उज्जैन 06ः36 06ः35 11घंटे 59 मिनिट 31 सेकंड
खरगौन 06ः37 06ः37 12घंटे 00 मिनिट 02 सेकंड
बड़वानी 06ः39 06ः39 11घंटे 59 मिनिट 52 सेकंड
अलीराजपुर 06ः41 06ः41 11घंटे 59 मिनिट 47 सेकंड