Advertisment

'मुंबई को बॉम्बे मत कहो वरना...', कॉमेडियन कपिल शर्मा को राज ठाकरे की पार्टी MNS की चेतावनी, जानिए क्‍या है मामला

author-image
Bansal news

'मुंबई को बॉम्बे मत कहो वरना...', कॉमेडियन कपिल शर्मा को राज ठाकरे की पार्टी MNS की चेतावनी, जानिए क्‍या है मामला

Advertisment

VO- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आज गुरुवार को कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि वे अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहना बंद करें। इन नामों से संबोधित करके शहर का अपमान न किया जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कपिल ऐसा करना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू होगा। पार्टी की फिल्म शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, 'इस शहर का नाम मुंबई है। कपिल के शो में हम लंबे समय से और इस नए सीजन के शुरू होने से पहले भी देखते आ रहे हैं कि इस शहर को हमेशा बॉम्बे या बंबई कहा जाता है। हम इसका विरोध करते हैं। यह कोई आपत्ति नहीं, बल्कि गुस्सा है। अमेय खोपकर ने X पर पोस्‍ट किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें