हाइलाइट्स
-
भारी बारिश के बीच छतरपुर सूखा
-
लोगों ने कराई गधे-गधी की शादी
-
MP में आज 15 जिलों में अलर्ट
Donkey Marriage in Chhatarpur: मध्य प्रदेश में तेज बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। कहीं नदी उफान पर है तो कहीं डेम के गेट खोलने पड़ रहे हैं। कहीं-कहीं तो बाढ़ ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में भारी बारिश के बीच छतरपुर में सूखा पड़ा हुआ है। यहां लोग बारिश के लिए अनोखे टोटके कर रहे हैं। आज रहवासियों ने गधे और गधी की शादी करवाई। इतना हीं नहीं मेंढकों का भी विवाह करवाया। लोगों की ऐसी उम्मीद है कि ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न हो जाएंगे और छतरपुर में भी जमकर बारिश होगी।
बारिश के लिए करवाई गधे की शादी
गांव के बुजुर्ग और रहवासियों की मानें तो छतरपुर में 15 जून तक अच्छी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अभी तक पर्याप्त बरसात नहीं हुई है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर गधे-गधी की शादी करवाने का निर्णय लिया।
आपको बता दें कि पुराने जमाने से चला आ रहा ये एक प्राचीन टोटका है, जिसे करने के बाद इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं और खूब बारिश करते हैं।
शादी में दूसरे गांव के लोग भी शामिल होने पहुंचे
मिली जानकारी के मुताबिक, गधे की शादी के आयोजन में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के लोग शामिल होने पहुंचे। शादी में आसपास के लोगों के अलावा दूसरे गांव के लोग भी शादी में शामिल होने पहुंचे।
गांव वालों का ऐसा मानना है कि इस टोटके से इंद्र देवता प्रसन्न हो जाएंगे और जल्द यहां मेघों का टोला पहुंचेगा, जो पूरे इलाके को तर कर देगा। इसके बाद यहां पानी की समस्या हल हो जाएगी।
भारी बारिश के बीच छतरपुर सूखा: मानसून की बेरुखी के कारण लोगों ने कराई गधे की शादी; आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट#mpweather #weatherupdate #weather #madhyapradesh #mpnews #barish #anokhatotka #totka #heavyrain #heavyraininmp #chhattisgarh #donkey
पूरी खबर पढ़ें:… pic.twitter.com/mU3nKr79iS
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 28, 2024
गधे की शादी बनी किसानों की उम्मीद
छतरपुर के लोगों में खासकर किसानों को इस टोटके से खासी उम्मीद है। इसे करने के बाद किसानों के चहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौटेगी।
झमाझम बारिश होने के बाद पानी की कमी से जूझ रहे शहरवासियों को राहत मिलेगी। इसे लेकर ही आज गधे और गधी की शादी करवाई है। पूरे शहर में बारात निकाली और मिठाईयां भी बांटी।
ये खबर भी पढ़ें: विटनेश प्रोटेक्शन स्कीम: दुष्कर्म पीड़िताओं को मिलेगा नया नाम-पता, जीवनयापन और पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार